WiFi Calling Feature: आज के समय में फोन से हर काम किया जा सकता है. चाहें कॉल करनी हो या फिर मैसेज, इससे हर काम आसानी से हो जाता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है फोन में नेटवर्क का होना. अगर नेटवर्क ही नहीं होंगे तो न फोन हो पाएगा और न ही मैसेज. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आपको थोड़ी-सी गलतफहमी है. क्योंकि फोन करने के लिए नेटवर्क होना जरूरी नहीं है.
आपको लग रहा होगा कि ये हम क्या कह रहे हैं लेकिन ऐसा हो सकता है. आप वाई-फाई कॉलिंग फीचर के जरिए आसानी से अपने फोन से बिना नेटवर्क के कॉल कर पाएंगे. यह फीचर कैसे मदद करता है और कैसे इनेबल किया जाता है, चलिए जानते हैं यहां.
यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसमें अगर आपके फोन में सेल्यूलर नेटवर्क न हो तो आप आसानी से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. अगर आप किसी ऐसी जगह फंस हैं जहां आपके फोन के नेटवर्क नहीं आ रहे हैं लेकिन वाई-फाई मिल रहा है तो इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. कुल मिलाकर यह फीचर उन जगहों के लिए बेस्ट रहेगा जहां नेटवर्क सही नहीं आ रहे होंगे और इंटरनेट कनेक्शन सही मिल रहा होगा.
इसके लिए एक सेटिंग चेंज करनी होगी.
सबसे पहले तो फोन की सेटिंग्स में जाएं.
फिर कॉल सेटिंग पर जाएं. इसके बाद नेटवर्क या फिर कनेक्शन पर जाएं.
वैसे तो यह फीचर हर डिवाइस में अलग-अलग हो सकता है.
अब यहां आपको वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा. इसका टॉगल ऑन कर दें.
आपको यह ध्यान रखना होगा कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी वाई-फाई या ब्रॉडबैंड से कनेक्ट होना होगा. इसके बिना ये फीचर काम नहीं करेगा.