menu-icon
India Daily

WhatsApp Chat Lock: ट्रिक नहीं जादू हैं ये! आपकी गर्लफ्रेंड चाहकर भी नहीं पढ़ पाएगी WhatsApp मैसेजेज

WhatsApp Chat Lock: WhatsApp चैट हाइड करने से आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा में बढ़ोतरी होती है. यह फीचर आपकी निजी बातचीत को छिपाने और केवल बायोमेट्रिक या पासवर्ड से एक्सेस करने में मदद करता है. इससे संवेदनशील चैट्स सुरक्षित रहती हैं और नोटिफिकेशन में कंटेंट भी छिपा रहता है, जिससे चैट बॉक्स मैनेज रहता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
WhatsApp Chat Lock
Courtesy: Freepik

WhatsApp Chat Lock: WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. लेकिन कभी-कभी आप अपनी कुछ चैट्स को प्राइवेट रखना चाहते हैं, बिना उन्हें डिलीट किए. इसके लिए Archive फीचर एक ऑप्शन है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीके हैं जिनसे आप अपनी चैट्स को और भी अच्छे से छिपा सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना Archive के WhatsApp चैट्स को छिपा सकते हैं.

WhatsApp चैट हाइड करने से आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा बढ़ जाती है. यह फीचर आपकी निजी बातचीत को दूसरों की नजरों से बचाता है और केवल आपके बायोमेट्रिक या पासवर्ड से ही एक्सेस किया जा सकता है. इससे सेंसिटिव चैट्स सुरक्षित रहती हैं और नोटिफिकेशन में भी चैट कंटेंट छिपी रहती है. यह आपके चैट बॉक्स को मैनेज्ड रखता है और अनचाही चैट्स को छुपाने में मदद करता है. 

WhatsApp चैट्स को छिपाने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें.

  • उन चैट या चैट्स को चुनें जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं.

  • स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप करें.

  • यहां, Lock Chat विकल्प पर टैप करें.

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा। इसमें Keep this chat locked and hidden लिखा होगा. 

  • इसके बाद Continue पर टैप करें.

इस प्रोसेस के बाद, आपकी चैट्स लॉक हो जाएंगी और इन्हें केवल आपके फोन के बायोमेट्रिक्स – जैसे फेस या फिंगरप्रिंट या पासवर्ड से ही खोल पाएंगे. यह सुनिश्चित करता है कि आपकी प्राइवेट चैट्स को कोई और एक्सेस नहीं कर सकता. जब चैट्स लॉक होती हैं, तो इनकी नोटिफिकेशन कंटेंट और कॉन्टैक्ट नेम छिपा रहता है. नोटिफिकेशन में केवल WhatsApp: 1 new message दिखाई देगा.

लॉक्ड चैट्स को पब्लिक करने का तरीका:

अगर आप किसी लॉक चैट को फिर से पब्लिक करना चाहते हैं, तो Locked Chats फोल्डर में जाएं. उस चैट को चुनें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं. तीन डॉट आइकन पर टैप करें और Unblock Chat पर क्लिक करें. इस तरह, आप अपनी प्राइवेट चैट्स को छिपाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और उन्हें जब चाहें आसानी से अनलॉक कर सकते हैं.