जरा सोचिए, आपने काफी समय से पैसे जमा करके कोई महंगा फोन खरीदा हो और वो नकली निकल जाए? सोचकर ही झटका लगता है न. जाहिर-सी बात है कि पैसा डूबने का धक्का होता ही बड़ा है. आजकल मार्केट में हर प्रोडक्ट का क्लोन बना दिया गया है. यह जरूरी नहीं कि जो सामान आप खरीद रहे हैं वो असली ही हो.
कई ऐसी खबरें सुनने को मिली हैं जिसमें कहा जाता है कि लोगों ने नया फोन खरीदा और वो चोरी का निकला. ऐसा तब होता है जब हम ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा दिए जा रहे बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स के लालच में फंस जाते हैं. अगर आपने कोई नया फोन खरीदा है तो आपको लग रहा है कि वो फोन नकली हो सकता है तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप किसी प्रोडक्ट को वेरिफाई कर सकते हैं कि वो असली है या नकली.
पहला तरीका:
सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की साइट https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाना होगा.
यहां पर आपको अपना फोन नंबर और OTP के साथ लॉगइन करना होगा.
इसके बाद अपने फोन का IMEI नंबर डालें और चेक करें.
अगर यहां पर IMEI नंबर ब्लॉक्ड दिखता है तो समझ जाइए कि आपका फोन चोरी का है.
दूसरा तरीका
इस तरीके में आपको एक मैसेज करना है. इसमें आपको KYM लिखकर स्पेस देना होगा और फिर अपने 15 डिजिट का IMEI नंबर लिखें. इसे 14422 पर भेज दें.
अगर आपको IMEI नंबर नहीं पता है तो आप *#06# डायल कर सकते हैं, इससे आपको यह नंबर पता लग जाएगा.
अगर आपका फोन ड्यूल सिम है आपको दो IMEI नंबर दिखाई देंगे.
तीसरा तरीका
एक ऐप के जरिए भी आप पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको KYM फोन ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसकी फुल फॉर्म Know Your Mobile है.
यहां से आपको कई जानकारी मिलेगी. अगर आपको यहां पर अपना IMEI नंबर नहीं दिखता है या फिर ब्लॉक्ड दिकता है तो आपके साथ धोखा हुआ है. यह फोन नकली है.