Aadhaar Card Loan: कई बार हमें अर्जेंट पैसों की जरूरत पड़ती है. लेकिन पैसा कहीं से मिल नहीं पाता है. लोन के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन इतने डॉक्यूमेंटेशन के बीच समय निकलता जाता है. हालांकि, एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं और वो भी घर बैठे. आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लोन अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपके पास फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. ये काम कैसे करना है, चलिए जानते हैं. सबसे पहले ये जानते हैं कि कौन-कौन से बैंक आपको लोन दे सकते हैं.
इन बैंकों के जरिए मिल सकता है लोन: SBI, HDFC, Kotak Mahindra जैसे कुछ अन्य बैंकों के जरिए आसानी से आप आधार कार्ड लोन ले सकते हैं. आपको बस यह ध्यान देना होगा कि आपको क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए. इसके तहत आप 2 लाख रुपये तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं. अगर सब सही रहता है तो अमाउंट भी आपके अकाउंट में तुरंत आ जाता है.
इस तरह करें अप्लाई:
सबसे पहले तो आपको अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप बैंक की ऐप का इस्तेमाल कर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यहां आपको पर्सनल लोन का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक कर दें.
अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितना लोन चाहिए और टेन्योर कितना चाहिए, यह जानकारी भर दें.
इसके बाद आपकी EMI की सारी डिटेल्स बताई जाएंगी. ब्याज कितना लगेगा और कितना पैसा एक्स्ट्रा देना होगा.
अब आपसे पैन कार्ड या आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाएंगी. इसे एंटर कर दें. OTP आपके उसी नंबर पर आएगा जो आधार के साथ रजिस्टर्ड होगा. साथ ही आधार की वेरिफिकेशन भी की जाएगी.
इसके बाद बैंक आपकी सारी डिटेल चेक करेगा. अगर लोन के लिए सब ठीक रहता है तो आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.