menu-icon
India Daily

'AI, झक्कास और टाइम मैगजीन में जलवा...', कैसे एक 'केस' ने बनाया अनिल कपूर का काम?

टाइम मैगज़ीन 2024 की AI के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट को देख हर कोई हैरान हो रहा है क्योंकि इसमें अनिल कपूर का नाम है. इससे पहले अगर लिस्ट की बात करें तो इसमें गूगल के सुंदरा पिचाई, एनवीडिया के जेन्सन हुआंग, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन जैसे फेमस नाम शामिल है.

auth-image
India Daily Live
anil kapoor
Courtesy: Instagram

टाइम मैगज़ीन 2024 की AI के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में वैसे तो कई नाम है लेकिन एक नाम देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है जो कि अनिल कपूर का है. अनिल कपूर का नाम देखकर हर कोई सोच रहा है कि आखिर इसमें अभिनेता का नाम कैसे आया तो हम आपको बताते हैं. इससे पहले अगर लिस्ट की बात करें तो इसमें गूगल के सुंदरा पिचाई, एनवीडिया के जेन्सन हुआंग, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन जैसे फेमस नाम शामिल है.

इस लिस्ट को देखने के बाद हर किसी की निगाहें एक जगह टिक गई है कि आखिर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने इस लिस्ट में अपनी जगह कैसे बनाई. इतना ही नहीं, इंटरनेट पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है और लोग सोच रहे हैं कि अनिल कपूर को टाइम मैगज़ीन के AI कवर पर कैसे जगह मिली.

जानिए कैसे अनिल कपूर का आया मैगजीन में नाम

यदि आप भी कपूर को इस लिस्ट में देखकर हैरान हैं और इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि साल 2023 में, अनिल कपूर ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया , जिसमें इंटरनेट पर उन्होंने उनके नाम, छवि, समानता, व्यक्तित्व, आवाज़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया और इसकी सुरक्षा की मांग की.

जज प्रतिभा एम सिंह द्वारा दिए गए फैसले में, उच्च न्यायालय ने तब एक अंतरिम आदेश पारित किया, जिसमें अभिनेता के नाम, छवि, आवाज़ और व्यक्तित्व की अन्य विशेषताओं के दुरुपयोग पर रोक लगाई गई, जिसमें उनका लोकप्रिय 'झकास' कैचफ्रेज़ भी शामिल था. आदेश पर रिएक्ट करते हुए अनिल कपूर ने कहा था कि, 'मैं इस अदालत के आदेश से बहुत खुश हूं, जो मेरे पक्ष में आया है, और मुझे लगता है कि यह न केवल मेरे लिए बल्कि अन्य अभिनेताओं के लिए भी बहुत प्रगतिशील और बढ़िया है.'