मलयालम अभिनेता विनायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस खबर को जानकर उनके फैंस काफी हैरान है लेकिन हम आपको बता दें कि अभिनेता ने एक यात्री के साथ बदतमीजी की जिस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि एक्टर को हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फिल्म जेलर में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विनायक कोच्चि से हैदराबाद से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बैठे थे. खबरों के मुताबिक इस दौरान एक्टर नशे की हालत में थे जिस कारण वह अपने होश में नहीं थे और उन्होंने उस फ्लाइट में बैठे एक यात्री के साथ बदजमीजी की. इस घटना के बाद यात्रियों ने सीआईएसएफ अधिकारियों से शिकायत की और उन्हें हिरासत में ले लिया.
Reel life Villain #Vinayakan was detained by Police at RGIA #Airport in #Hyderabad for misbehaving with gate staff in a drunken state.
— Surya Reddy (@jsuryareddy) September 7, 2024
The 'Jailer' fame Malayalam actor Vinayakan was detained by the #RGIA Police on Saturday for allegedly misbehaving with the airport officials… pic.twitter.com/ODl1TAhiTb
शिकायत मिलने के बाद अभिनेता को एयरपोर्ट पुलिस ने अपने हवाले कर लिया. पुलिस ने विनायक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच करने में जुटी हुई है. हालांकि, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें वह शर्टलेस होकर फर्श पर बैठे और स्टाफ सदस्यों पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे थे. इसी के कारण एयरपोर्ट पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विनायक गलत कारणों से सुर्खियों में आए हैं. अक्टूबर 2023 में भी मलयालम अभिनेता को केरल के स्थानीय पुलिस स्टेशन में हंगामा करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उस समय ऐसी खबर आई थी कि उन्होंने अपने अपार्टमेंट के किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया था.