HMD Touch 4G India Launch: देश का पहला हाइब्रिड फोन HMD Touch 4G लॉन्च, कीमत महज 3999 रुपये
HMD Touch 4G India Launch: HMD Touch 4G भारत में 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हो गया है. इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.
HMD Touch 4G India Launch: HMD Touch 4G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह देश का पहला हाइब्रिड फोन है. वैसे तो यह फीचर फोन है, लेकिन यह स्मार्टफोन की पूरी फील देगा. इसमें 3.2 इंच QVGA टचस्क्रीन है. साथ ही ड्यूल सिम कनेक्टिविटी, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 64एमबी की रैम और 128एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.
HMD Touch 4G की कीमत: इस फोन को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. यह 64MB + 128MB रैम और स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इसे HMD इंडिया वेबसाइट के जरिए दो कलर्स में खरीदा जा सकेगा, जिसमें से एक सियान और दूसरा डार्क ब्लू है.
HMD टच 4G के फीचर्स:
इसमें 2.5D कवर ग्लास के साथ 3.2 इंच QVGA टच-सपोर्टेड डिस्प्ले है. यह फोन यूनिसॉक T127 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा.
यह S30+ टच पर चलता है. यह क्लाउड ऐप्स सूट को सपोर्ट करता है, जिसमें वीडियो, सोशल और यूटिलिटी ऐप्स शामिल हैं. इसमें टेट्रिस और सुडोकू जैसे HTML5 गेम्स के लिए सीधे डिवाइस पर स्ट्रीम किए जाते हैं. इसमें एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर भी है. फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का VGA सेंसर है.
इसमें एक क्विक कॉल बट है, जिसे आप इमरजेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बटन से आप इमरजेंसी में किसी को कॉल लगा सकते हैं. वहीं, एक्सप्रेस चैट ऐप के जरिए वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0 आदि जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं. इस फोन में 2000mAh की रिप्लेसेबल बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है. धूल और स्प्लैशेज से बचाने के लिए IP52 रेटिंग मौजूद है.