Google Down: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज के बाद सर्च इंजन Google की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. दुनियाभर के यूजर्स ने शिकायत की है कि वे गूगल सर्विसेज का यूज नहीं कर पा रहे हें. यह समस्या पूरी दुनिया में देखी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, गूगलल यूजर्स सोमवार को जीमेल, सर्च, यूट्यूब और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं.
ऑनलाइन आउटेज की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर सर्च इंजन Google में आ रही तकनीकी खामी को तुरंत पकड़ लिया. गूगल आउटेज की पहली रिपोर्ट सुबह 9 बजे दर्ज की गई. इसके बाद इसकी शिकायतें लगातार बढ़ने लगीं. सर्च इंजन में आई तकनीकी खामी की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन एक माह के अंदर दूसरा तकनीकी आउटेज हैरान करने वाला है.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि र्यालय में इंटरनेट क्यों काम नहीं कर रहा है, इसका पता लगा रहा हूँ.... ओह, पता चला कि केवल @Google ही डाउन है.
I just tried to google if google is down pic.twitter.com/wZIpynMPAK
— Robert Falla-Louvét 🔭🪐🚀 (@lanerobertlane) August 12, 2024
गूगल आउटेज से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें डाउनडिटेक्टर के हीट मैप में लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क शहर में दर्ज की गईं. इस दौरान, ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को, डलास, बोस्टन और शिकागो में भी गूगल की सेवाएं प्रभावित हुईं. अमेरिका में दर्ज की गई 57 फीसदी शिकायतें सर्च से संबंधित थीं. 31 फीसदी शिकायतें वेबसाइट से जुड़ी थीं और 11 प्रतिशत शिकायतें गूगल ड्राइव से जुड़ी थीं.
अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में यूजर ने गूगल के डाउन होने की वजह से काफी वर्कप्लेस पर काफी समस्याओं का सामना किया. इस दौरान सोशल मीडिया पर इस बारे में यूजर्स ने काफी कुछ लिखा. एक यूजर ने लिखा कि क्रोम पीसी ऐप पर काम नहीं कर रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स ने कहा है कि उनकी समस्या का समाधान हो गया है. गूगल से जुड़ी तकनीकी खामी का अब उन्हें सामना नहीं करना पड़ रहा है.