menu-icon
India Daily

अलविदा Skype… 22 साल बाद खत्म हुआ सफर, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला

Microsoft Replaces Skype: माइक्रोसॉफ्ट अपनी कॉलिंग ऐप स्काइप को बंद कर रहा है जिसे 2003 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद सभी यूजर्स को टीम्स पर माइग्रेट किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Microsoft Replaces Skype

Microsoft Replaces Skype: माइक्रोसॉफ्ट ने 5 मई से अपने पुराने वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप को बंद करने का फैसला किया है. स्काइप को सबसे पहले 2003 में लॉन्च किया गया था और फिर माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 2011 में खरीद लिया था. कई सालों तक, स्काइप इंटरनेट (VoIP) पर वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक था. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट अब अपने नए ऐप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर फोकस करना चाहता है. ऐसे में स्काइप को बंद कर सभी यूजर्स को टीम्स पर माइग्रेट कर रहा है. 

ऐसे में अब से, स्काइप अब स्काइप क्रेडिट या मेंबरशिप जैसी कोई भी पेमेंट सर्विस नहीं दी जाएगी. अगर आपके पास पहले से ही स्काइप क्रेडिट या मेंबरशिप है, तो आप अपनी अगली बिलिंग खत्म होने तक इसका इश्तेमाल कर पाएंगे. इसके बाद सर्विस बंद हो जाएगी. अभी के लिए यूजर्स केवल स्काइप डायल पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह भी स्काइप वेब पोर्टल या टीम्स के अंदर से. 

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह बदलाव स्काइप for Business यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगा, बल्कि इससे सिर्फ पर्सनल और पेमेंट करने वाले यूजर्स की प्रभावित होंगे. 

स्काइप से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर कैसे जाएं:

माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप से टीम्स पर स्विच करना आसान बना दिया है. आपको ये करना होगा:

  • आधिकारिक वेबसाइट से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स डाउनलोड करें.

  • अपने स्काइप यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.

  • आपकी कॉन्टैक्ट और चैट हिस्ट्री ऑटोमैटिकली टीम्स में ट्रांसफर हो जाएगी. 

बता दें कि आप टीम्स पर अपने पुराने स्काइप लॉगिन का इस्तेमाल करेंगे तो आपका डाटा उपलब्ध रहेगा. हालांकि, अगर आप जनवरी 2026 तक अपना डाटा ट्रांसफर नहीं करते हैं तो इसे हटा दिया जाएगा. सबसे अहम बात कि चैट्स ट्रांसफर नहीं की जाएंगी. 

स्काइप क्यों बंद किया जा रहा है?

स्काइप कई वर्षों तक एक लीडिंग वीडियो कॉलिंग ऐप था. समय के साथ, व्हाट्सऐप और जूम जैसे ऐप ज्यादा लोकप्रिय हो गए. स्काइप कॉम्पेटीटर्स के आगे नहीं टिक पाया. माइक्रोसॉफ्ट की अपनी ऐप, टीम्स अब और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी.