इन 5 तरीकों से रॉकेट की तरह भागेगा इंटरनेट!
Shilpa Srivastava
2024/01/18 10:57:17 IST
नेटवर्क की दिक्कत
5जी फोन होने के बाद भी फोन में नेटवर्क की दिक्कत आती है.
इंटरनेट हो जाता है स्लो
नेटवर्क न आने से फोन में इंटरनेट भी स्लो हो जाता है.
यूजर हो जाते हैं परेशान
कम नेटवर्क और स्लो इंटरनेट के चलते यूजर कई बार काफी परेशान हो जाते हैं.
ये 5 तरीके आएंगे काम
इन 5 तरीकों से आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड रॉकेट जैसी हो जाएगी.
5G करें सेलेक्ट
फोन की सेटिंग्स में जाएं और preferred type of network में 5G या Auto सेलेक्ट करें.
सही APN होना जरूरी
अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए सही APN होना जरूरी है. APN सेटिंग में जाएं और मेन्यू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट कर दें.
सोशल मीडिया पर नजर
Facebook, X, Instagram की सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें. ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें.
बैकग्राउंड ऐप्स
बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल करें. ये ऐप्स बैकग्राउंड में काम करती रहती हैं और इंटरनेट स्पीड को कम कर देती हैं.
नेटवर्क सेटिंग रीसेट
कोई तरीका काम न करे तो फोन की नेटवर्क सेटिंग रीसेट कर दें.