menu-icon
India Daily
share--v1

DL रखना भूल गए हैं तो भी नहीं कटेगा चालान, यह ऐप करेगी मदद

Digilocker App: क्या आप हमेशा अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं? अगर हां, तो डिजिलॉकर ऐप आपकी मदद कर सकता है. इसमें आप अपने डीएल को रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि इससे आप कैसे बच सकते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Digilocker App

Digilocker App: क्या आप गाड़ी या बाइक चलाते हैं और हमेशा अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं? क्या इस चक्कर में आपका चालान कट चुका है? अगर हां, तो आज हम आपको एक कमाल की ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप चालान कटने से बच सकते हैं. फिर चाहें आप अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल गए हो या नहीं. कई बार हम जल्दबाजी में घर से निकल जाते हैं और कागजात घर भूल जाते हैं. इस दौरान आपकी मदद करेगा Digilocker App. 

Digilocker App कैसे करेगी मदद: जब कभी आपको कोई पुलिस वाला रोकता है और आपसे गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहता है और आपके पास कागजात नहीं होते हैं क्योंकि वो तो आप घर भूल गए होते हें। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए Digilocker App एकदम तैयार रहती है. इस ऐप में आप ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेव कर रख सकते हैं. इसके बाद जब भी पुलिस आपसे आपका DL मांगे तो आपको डिजिलॉकर खोलकर डॉक्यूमेंट दिखाना होगा. इस ऐप में मौजूद डॉक्यूमेंट्स सरकार द्वारा मान्य हैं. 

क्या-क्या रख सकते हैं इस ऐप में: यहां पर आप DL, PUC, RC समेत अपने सभी जरूरी कागजात सेव करके रख सकते हैं. इसमें आपका आधार, एजुकेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड आदि को भी सेव कर रख सकते हैं. इसे भारत सरकार ने खुद सर्टिफाई किया है तो इसे हर सरकारी दफ्तर में मान्यता दी गई है. इस ऐप में इन डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी सेव हो जाती है. इन्हें एक ही क्लिक में एक्सेस किया जा सकता है. 

बता दें कि आपके आधार कार्ड से डिजिलॉकर ऐप जुड़ा होता है जिसके चलते यह सारा डाटा खुद भी फैच कर लेता है. इसमें 1 जीबी क्लाउड स्टोरेज दी जाती है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

कैसे करें Digilocker ऐप का इस्तेमाल: 

  • DigiLocker में इश्यूड डॉक्यूमेंट्स को कैसे अपलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में DigiLocker ऐप डाउनलोड करें. 

  • फिर DigiLocker अकाउंट में लॉगइन करें. 

  • इसके बाद issued documents टैब/सेक्शन में जाएं. 

  • इसके बाद आपको उस डॉक्यूमेंट टाइप करना होगा जो आप एड करना चाहते हैं. 

  • इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट की डिटेल्स एंटर करनी होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट के लिए रिक्वेस्ट करें. 

  • इसके बाद DigiLocker अकाउंट में आपका डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएगा. इसी तरह आप DL भी अपलोड कर सकते हैं.

बस इसके बाद जब भी आपके पास फिजिकल DL नहीं होगा तो आप डिजिलॉकर में अपलोड डीएल दिखाकर चालान से बच सकते हैं.