इस फादर्स डे अपने पिता को दे टेक्नोलॉजी का तोहफा, देखें टॉप 3 ऑप्शन्स
Father’s Day Gift Ideas: इस फादर्स डे पर, आप अपने पिता को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी गिफ्ट कर सकते हैं. चाहे वह लेटेस्ट गैजेट हो या फिर लैपटॉप, आप इस तरह के गिफ्ट देकर अपने पिता को अपग्रेड कर सकते हैं.

Father’s Day Gift Ideas: इस फादर्स डे पर, आप अपने पिता को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी गिफ्ट कर सकते हैं. चाहे वह लेटेस्ट गैजेट हो या फिर लैपटॉप, आप इस तरह के गिफ्ट देकर अपने पिता को अपग्रेड कर सकते हैं. हम आपके लिए तीन ऐसे प्रोडक्ट्स की जानकारी लाए हैं जो आपके पिता को काफी पसंद आ सकते हैं. इस फादर्स डे आप अपने पिता को ये गिफ्ट दे सकते हैं.
MSI Modern 15 H C13M-079IN: इस लैपटॉप की कीमत 73,990 रुपये से शुरू होती है. इस फादर्स डे पर MSI मॉडर्न 15 H C13M-079IN के साथ अपने पिता को पावर, परफॉरमेंस और स्टाइल का तोहफा दें. यह लैपटॉप उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हर काम करते हैं. यह स्लीक और टिकाऊ लैपटॉप काम और निजी जुनून के बीच बैलेंस बनाने वाले पिताओं के लिए एकदम सही है. लेटेस्ट 13 जनरेशन इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर के साथ यह बेहद ही फास्ट है. इसका वजन केवल 1.8 किलोग्राम है.
Honeywell New Launch Trueno U20 Bluetooth v5.4 Over-Ear Headphones: इसकी कीमत 6,999 रुपये है. यह ब्लूटूथ v5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है. यह ओवर-ईयर हेडफोन है. इसमें माइक, हाइब्रिड एएनसी, स्पैटियल ऑडियो और हेड ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही 70 घंटे का प्लेबैक भी दिया गया है. साथ ही हाई-रेज साउंड और ड्यूल पेयरिंग की सुविधा भी शामिल है. इसमें 40ms लो लेटेंसी की सुविधा उपलब्द है.
Dreame Gleam Hair Dryer: ये भी एक जरूरी प्रोडक्ट आपके पिता के लिए बन सकता है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. यह ड्रीम ग्लेम हेयर ड्रायर 110,000 आरपीएम के साथ फास्ट हाई-स्पीड मोटर से लैस है. यह 65 मीटर/सेकंड एयरफ्लो देता है. वहीं, इसका वजन 330 ग्राम है. इसमें एयरफ्लो कंट्रोल सिस्ट भी दिया गया है. इसकी क्षमता 1600 वॉट की है.