menu-icon
India Daily

ये Loan App खाली कर रहा है आपका अकाउंट, सरकार ने दे डाली चेतावनी

Loan App Fraud: अगर आप लोन लेने के लिए ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. सरकार ने एक लोन ऐप को लेकर सावधान किया है और कहा है कि अगर यूजर के फोन में CashExpand-U Finance Assistant नाम की ऐप है तो उन्हें इसे तुरंत ही डिलीट कर देना होगा. 

India Daily Live
Loan App Fraud
Courtesy: Canva

Loan App Fraud: फ्रॉड ऐप्स इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को इनसे बचना जरूरी हो गया है. इस तरह की ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर ज्यादा मिलती हैं. खासतौर से लोन ऐप्स की अगर बात की जाए तो इनके जरिए ज्यादा फ्रॉड ज्यादा होता है. इस तरह की ऐप्स जल्दी लोन देने का लालच देती हैं और फिर यूजर का अकाउंट खाली कर जाती हैं. इस तरह की एक और ऐप है जिससे बचने की चेतावनी सरकार ने दी है. 

साइबर एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें CashExpand-U Finance Assistant लोन ऐप के बारे में बताया गया है. यहां पर चेतावनी जारी कर कहा गया है कि यह एक फ्रॉड ऐप है. इस ऐप से लोन लेने की गलती न करें. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह ऐप विदेशी कंपनियों के साथ काम कर रही है. ऐसे में हैकर्स इस ऐप के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं. यहां देखें पोस्ट-

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है ये ऐप: 

CashExpand-U Finance Assistant ऐप खबर लिखे जाने तक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. इसे अभी तक हटाया नहीं गया है. उम्मीद की जा रही है कि इसके खिलाफ जल्द ही गूगल एक्शन ले सकता है. इसका डेवलपर Hyuk Yi Business है. इसे 5 में से 4.5 रेटिंग दी गई है साथ ही 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड किए गए हैं. 

Fake Loan Apps
Fake Loan Apps Google App Store

फेक लोन ऐप्स से कैसे बचें: 

  • आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले रिसर्च करनी चाहिए. यह चेक करें कि उसके डाउनलोड कितने हुए हैं. साथ ही रिव्यू और रेटिंग भी देखनी चाहिए. 

  • लोन ऐप की सारी नियम व शर्ते ध्यान से पढ़ें. हिडेन कॉस्ट, रेट ऑफ इंटरेस्ट, रिपेमेंट आदि की जानकारी ठीक से लें. 

  • किसी भी लोन ऐप को परमीशन देते समय सतर्क रहें. किसी भी ऐप के साथ अपनी पर्सनल और वित्तीय जानकारी शेयर न करें. 

  • डॉक्यूमेंटेशन का ध्यान रखें. सही लोन ऐप्स केवल बेसिक डॉक्यूमेंट्स ही मांगती हैं.