Loan App Fraud: फ्रॉड ऐप्स इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को इनसे बचना जरूरी हो गया है. इस तरह की ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर ज्यादा मिलती हैं. खासतौर से लोन ऐप्स की अगर बात की जाए तो इनके जरिए ज्यादा फ्रॉड ज्यादा होता है. इस तरह की ऐप्स जल्दी लोन देने का लालच देती हैं और फिर यूजर का अकाउंट खाली कर जाती हैं. इस तरह की एक और ऐप है जिससे बचने की चेतावनी सरकार ने दी है.
साइबर एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें CashExpand-U Finance Assistant लोन ऐप के बारे में बताया गया है. यहां पर चेतावनी जारी कर कहा गया है कि यह एक फ्रॉड ऐप है. इस ऐप से लोन लेने की गलती न करें. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह ऐप विदेशी कंपनियों के साथ काम कर रही है. ऐसे में हैकर्स इस ऐप के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं. यहां देखें पोस्ट-
Beware! The CashExpand-U Finance Assistant - Loan app is learnt to be associated with hostile foreign entities. #LoanApps #Cybercrime #DigitalSafety #Lending #I4C #MHA #Cyberdost #Cybersecurity #CyberSafeIndia @RBI @GooglePlay @FinMinIndia pic.twitter.com/yrKDTCPR41
— Cyber Dost (@Cyberdost) July 5, 2024Also Read
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है ये ऐप:
CashExpand-U Finance Assistant ऐप खबर लिखे जाने तक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. इसे अभी तक हटाया नहीं गया है. उम्मीद की जा रही है कि इसके खिलाफ जल्द ही गूगल एक्शन ले सकता है. इसका डेवलपर Hyuk Yi Business है. इसे 5 में से 4.5 रेटिंग दी गई है साथ ही 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड किए गए हैं.
फेक लोन ऐप्स से कैसे बचें:
आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले रिसर्च करनी चाहिए. यह चेक करें कि उसके डाउनलोड कितने हुए हैं. साथ ही रिव्यू और रेटिंग भी देखनी चाहिए.
लोन ऐप की सारी नियम व शर्ते ध्यान से पढ़ें. हिडेन कॉस्ट, रेट ऑफ इंटरेस्ट, रिपेमेंट आदि की जानकारी ठीक से लें.
किसी भी लोन ऐप को परमीशन देते समय सतर्क रहें. किसी भी ऐप के साथ अपनी पर्सनल और वित्तीय जानकारी शेयर न करें.
डॉक्यूमेंटेशन का ध्यान रखें. सही लोन ऐप्स केवल बेसिक डॉक्यूमेंट्स ही मांगती हैं.