FB Tips And Tricks: फेसबुक का इस्तेमाल आप सभी करते होंगे और पिछले कई वर्षों से यह प्लेटफॉर्म यूजर्स का फेवरेट रहा है. यहां से लोग अपनी पल-पल की जानकारी अपडेट करते हैं. साथ ही वीडियोज और फोटोज भी डालते हैं. यहां तक तो ठीक है लेकिन कुछ गलतियां आपको भारी पड़ सकती हैं और आपके फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने का कारण भी बन सकती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको फेसबुक से हमेशा के लिए ब्लॉक करा देंगी.
धमकी या टारगेटेड पोस्ट: अगर आप किसी को धमकी भरे पोस्ट भेजते हैं या फिर आप किसी को टारगेट करते हुए कोई पोस्ट करते हैं तो आपको ब्लॉक किया जा सकता है. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप ऐसे पोस्ट न करें जो किसी को धमकाएं और परेशान करें. इसके अलावा लोगों से गिफ्ट या पैसे न मांगे.
आतंकवादी एक्टिविटी: ऑनलाइन कोई भी ऐसा पोस्ट न करें जो लोगों में नफरत फैलाए या किसी भी तरह की आपराधिक एक्टिविटी का सपोर्ट करता हो. हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग या क्राइम को सपोर्ट करने वाले पोस्ट आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है.
बैन किए गए सामान खरीदना और बेचना: नॉन-मेडिकल ड्रग्स, फार्मास्यूटिकल ड्रग्स या मारिजुआना को न खरीदें, न बेचें या उनका बिजनेस करें. बंदूक और बंदूक के पुर्जों को बेचना या ट्रांसफर करने के बारे में पोस्ट न करें.
अपराध को बढ़ावा देना: लोगों या जानवरों के साथ हो रही किसी भी हिंसक एक्टिविटी को बढ़ावा न दें.
हानिकारक एक्टिविटी: ऐसा पोस्ट शेयर न करें जिसका उद्देश्य लोगों, बिजनेस या जानवरों को नुकसान पहुंचाना हो. धार्मिक बलि या जानवरों से खाने तैयार करने जैसी एक्टिविटी को शेयर न करें.