Pixel 9 Pro Manufacturing Cost: गूगल के नए फ्लैगशिप Pixel 9 मॉडल्स की कीमत बहुत ज्यादा है. कुछ जगहों पर इसकी कीमत iPhone 16 Pro मॉडल्स की कीमत के बराबर है. भारत की बात करें तो Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है. अब इस फोन को तो 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन क्या कभी ये समझने की कोशिश की है कि इस फोन को बनाने में कितना पैसा लगता है? अगर आपने नहीं सोचा है तो हम आपको बताते हैं कि गूगल अपने नए Pixel 9 फोन बनाने में कितना खर्च करता है.
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने फोन बनाने और उसे यूजर को बेचने के बीच की लागत का खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9 Pro की मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट 406 डॉलर यानी करीब 34,000 रुपये है जो iPhone 16 Pro के मुकाबले सस्ता है. iPhone 16 Pro को बनाने में 568 डॉलर यानी करीब 47,800 रुपये का खर्च आता है.
इन आंकड़ों को देखकर यह साफ है कि गूगल Pixel 9 Pro बनाने में कम खर्च करता है, लेकिन दोनों Pixel और iPhone Pro मॉडल्स की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 83,000 रुपये है. इससे यह सवाल उठता है कि गूगल आखिर इतना महंगा क्यों बेच रहा है.
जापान से आई एक अनवेरिफाइड रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9 Pro के कई कंपोनेंट्स की लागत भी सामने आई है. इसमें गूगल के Tensor G4 चिप की लागत 80 डॉलर (लगभग 6,740 रुपये), Actua डिस्प्ले की कीमत 75 डॉलर (लगभग 6,320 रुपये) और कैमरा सिस्टम की कीमत 61 डॉलर (लगभग 5,100 रुपये) बताई गई है. इन आंकड़ों को देखकर यह समझा जा सकता है कि फोन की लास्ट कॉस्ट में R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) और मार्केटिंग खर्च भी शामिल होते हैं, जैसा कि Apple अपने iPhones के साथ करता है.
भारत में Pixel 9 की कीमत ज्यादा होने का मुख्य कारण लोकल कस्टम और टैक्स है जिन्हें गूगल को इम्पोर्ट करते समय चुकाना पड़ता है. Apple ने अपने iPhone 16 मॉडल्स को भारत में लोकल तौर पर मैन्युफैक्चर करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण उसके टैक्स को बोझ कम हो गया है. iPhone 16 Pro मॉडल्स की असेंबलिंग भी भारत में शुरू हो जाएगी.
गूगल ने अपने Pixel 8 मॉडल से भारत में मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की है, और भविष्य में अन्य Pixel मॉडल्स भी इस सिस्टम में शामिल हो सकते हैं.