Old Smartphone Tips: अगर आप पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. अगर ख्याल नहीं रखा गया तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. छोटी-छोटी गलतियां में काफी मुश्किल में फंसा सकती हैं जिसमें OLX या फेसबुक मार्केटप्लेस जैसे प्लेटफॉर्म से सामान खरीदना भी शामिल है. यहां हम आपको कुछ ऐसे कारण बता रहे हैं जो आपको जेल पहुंचाने का काम कर सकते हैं.
अगर आपने किसी ऑनलाइन साइट से पुराना फोन खरीदा है तो स्मार्टफोन खरीदते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. ऑनलाइन फोन खरीदते समय की गई एक गलती जेल की हवा खिलाने के लिए काफी है. चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अगर आप पुराना फोन लेते हैं तो आपको उसका बिल और डिब्बा जरूर देख लेना चाहिए. बिल को चेक करें कि यह नकली न हो. अगर आप नकली बिल वाला स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब आपके मन में एक सवाल आएगा कि यह करना कैसे है, तो इसका तरीका भी हम आपको बता देते हैं.
इस तरह कर सकते हैं चेक:
फोन के IMEI नंबर से आप इसकी स्थिति चेक कर सकते हैं. IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर हर मोबाइल डिवाइस के लिए एक यूनीक आईडेंटिटी होती है. यह चेक करने के लिए कि फोन असली है या नकली, इस तरह चेक करें.
फोन पर *#06# डायल करें जिससे उसका IMEI नंबर दिखाई दे.
इस IMEI नंबर को फोन के बॉक्स पर छपे IMEI नंबर से मैच करें और चेक करें कि क्या ये एक जैसे हैं.
इसके साथ ही निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर हेल्प से IMEI नंबर की जांच करें जिससे यह पता चल सके कि यह उनके रिकॉर्ड से मेल खाता है या नहीं.
यह काम तब जरूर करें जब OLX या फेसबुक मार्केटप्लेस जैसे प्लेटफॉर्म से फोन खरीदा गया हो.