Digital Arrest: कोच्ची की एक महिला के साथ साइबर स्कैम का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें दो आरोपियों ने मिलकर महिला से 4.12 करोड़ रुपये की स्कैम की. पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी. आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुहासील (22) और मिसहाब केपी के रूप में की गई है. दोनों को मल्लापुरम जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने महिला को डराकर और धमकाकर स्कैम को अंजाम दिया.
इस स्कैम का तरीका कुछ इस तरह था: साइबर स्कैमर्स ने महिला को फोन करके कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके किसी बैंक अकाउंट खोला गया है, और उस अकाउंट का इस्तेमाल अवैध एक्टिविटीज के लिए किया गया है. इस खबर को सुनकर महिला घबरा गई और स्कैमर्स के कहे मुताबिक अपनी पूरी रकम जांच के नाम पर ट्रांसफर करने को तैयार हो गई. बाद में स्कैमर्स ने महिला से कहा कि उसे अपने बैंक अकाउंट्स की वेरिफिकेशन करनी है और इसके लिए उसे पैसे ट्रांसफर करने होंगे. महिला ने स्कैमर्स के कहे अनुसार 4.12 करोड़ रुपये दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
यह स्कैम बाद में महिला को समझ में आया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ACP (साइबर) को मामले की जांच सौंप दी, जिन्होंने एक स्पेशल टीम बनाई. इस टीम ने कॉल रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स की जांच की. उन्होंने पाया कि पैसे मल्लापुरम जिले से ट्रांसफर किए गए थे और आरोपियों ने कई बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया.
साइबर स्कैम से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो घबराए नहीं, पहले कॉल को ध्यान से सुनें. अगर आपको लगता है कि कॉल फर्जी हो सकती है, तो उसे तुरंत डिसकनेक्ट कर दें. साथ ही, इस तरह के मामलों की रिपोर्ट राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराएं, जिससे साइबर स्कैमर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.