Dell Latitude 7350 Ultralight 2024 Review: Dell Latitude सीरीज का 2024 वर्जन इंटेल के कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आया है. इस सीरीज में कई वेरिएंट्स हैं, जैसे डिटैचेबल और 2-इन-1 वेरिएंट. हम पिछले काफी समय से Dell Latitude 7350 Ultralight लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह 13 इंच का स्टैंडर्ड लैपटॉप मॉडल है जो बेहद ही पावरफुल है. लेकिन हर सेगमेंट में इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही और क्या ये आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन रहेगा, ये हम आपको यहां डिटेल में बताएंगे.
Dell का दावा है कि Latitude 7350 दुनिया का सबसे हल्का प्रीमियम बिजनेस लैपटॉप है, जिसका वजन सिर्फ 989 ग्राम है. तो क्या यह आपके लिए या फिर प्रोफेशनल्स के लिए सबसे अच्छा पोर्टेबल लैपटॉप है? चलिए जानते हैं हमारे डिटेल्ड रिव्यू में.
Latitude 7350 Ultralight का डिजाइन बेहद ही प्रीमियम और स्लीक है. इसका क्लैमशेल डिजाइन 180 डिग्री तक खुल सकता है. इसका वजन काफी कम रखा गया है जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सके. वजन कम रखने के लिए इसे हल्के मैग्नीशियम एलॉय के साथ डिजाइन किया गया है. इसके साथ इस लैपटॉप का लुक एकदम प्रोफेशनल आता है. इसे 180 डिग्री तक खोलकर आराम से काम किया जा सकता है. अगर आपका टाइपिंग का काम है तो इसके कीबोर्ड का स्पेसिंग अच्छा है और टाइपिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा रहेगा. टचपैड भी बड़ा और बहुत स्मूथ है, जिससे इसे आसानी से चलाया जा सकता है.
Latitude 7350 में एक नया कोलैबोरेशन टचपैड फीचर भी दिया गया है. जब आप वीडियो कॉल पर होते हैं, तो टचपैड पर कुछ आइकन्स दिखाई देते हैं. इन आइकन्स का इस्तेमाल आप माइक म्यूट करने, चैट दिखाने/छिपाने, स्क्रीन शेयर करने और वेबकैम ऑन/ऑफ करने के लिए कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि यह फीचर केवल Teams और Zoom के वर्क या एजुकेशन अकाउंट्स के लिए काम करता है.
लैपटॉप का डिस्प्ले बढ़िया न हो तो क्या ही मजा. ऐसे में इस लैपटॉप में 13.3 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. Latitude 7350 का डिस्प्ले ओवरऑल ठीक-ठाक रहा. हालांकि, इसे थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था. पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है जिसे थोड़ा और ज्यादा दिया जा सकता था. जिस कीमत में इसे उपलब्ध कराया जा रहा है उस हिसाब से अगर डिस्प्ले थोड़ा और बढ़िया होता तो एक्सपीरियंस शानदार रहता. ऑफिस के काम तो आसानी से हो जाते हैं लेकिन अगर वीडियो देखी जाए तो ब्राइटनेस को लेकर कुछ कमी जरूर नजर आती है.
Dell Latitude 7350 में इंटेल का नया अल्ट्रा 7 कोर प्रोसेसर दिया गया है. मल्टीटास्किंग हो या हैवी टास्क को पूरा करना, यह लैपटॉप हार काम को बेहतर तरह से कर सकेगा. इसमें 64 जीबी तक की रैम दी गई है और 512 जीबी एसएसडी दी गई है. इनके साथ लैपटॉप एकदम स्मूद और फास्ट काम करता है. इसे ऑन होने में भी बहुत कम समय लगता है और आपको किसी भी काम में देरी का सामना नहीं करना पड़ता है. इंटीग्रेटेड इंटेल ग्राफिक्स के साथ हैवी टास्क आसानी से पूरे किए जा सकते हैं. वहीं, अगर आप इस पर गेमिंग करते हैं तो वो भी आपको कमाल की परफॉर्मेंस मिलेगी.
इस लैपटॉप में काफी सारे एआई टास्क है जो लैपटॉप के एक्सपीरियंस को दोगुना करने का काम करते हैं. इनमें वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड ब्लर करना, ऑटोमेटिक कैप्शन बनाना और ऑडियो सेपरेशन जैसी चीजें शामिल हैं. मैंने इस पर अपने ऑफिस का लगभग सारा काम किया जिसमें फोटोशॉप का इस्तेमाल, गूगल क्रोम पर एक साथ 30 से 35 टैब्स पर काम करना, थोड़ी-बहुत गेमिंग करना, मूवीज बिंज वॉच करना आदि शामिल हैं. जितने भी दिन इस लैपटॉप को मैंने यूज किया, इसकी परफॉर्मेंस जबरदस्त रही. 512 जीबी की दमदार एसएसडी के साथ यह तुरंत ही ऑन हो जाता है और टाइम वेस्ट नहीं करता. अगर आपने इसे शट डाउन भी किया है तो भी जब आप इस लैपटॉप को ओपन करेंगे तो यह अपने आप ही स्टार्ट हो जाएगा.
बैटरी लाइफ के मामले में Latitude 7350 बेहद ही शानदार है. बैटरी टेस्ट करने के लिए मैंने इसे सुबह के समय फुल चार्ज किया और फिर अपना सारा ऑफिस का काम किया. फिर रात के समय करीब 9 से 10 घंटे के बाद, इसकी बैटरी करीब 25% बची थी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी बैटरी लाइफ बेहद ही ड्यूरेबल है. एक बार के चार्ज में यह पूरे दिन आराम से चल सकता है.
Dell Optimizer सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसके जरिए आप आसानी से लैपटॉप को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें कई ऑप्शन्स हैं जैसे Presence Detection, जो यह पहचान सकता है कि कोई आपके पास है और स्क्रीन को छिपा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, यह आपको भी पहचान सकता है और फिर अपने आप ही लैपटॉप को अनलॉक भी कर सकता है.
थर्मल्स की बात करें तो सीपीयू 100% लोड पर करीब 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो जाता है. लेकिन इतने लोड पर ज्यादातर लोग काम नहीं करते हैं तो इतनी हीटिंग की दिक्कत आपको नहीं आएगी. फिर भी, अगर लैपटॉप पर फुल लोड डाल दिया जाए तो हमारी सलाह यही है कि इसे ऐसी जगह रखें जहां से एयरफ्लो ठीक तरह से होती रहे और दिन में एक बार लैपटॉप को शटडाउन जरूर करें.
इसमें टच फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पावर बटन में दिया गया है जिससे सिक्योरिटी डबल हो जाती है. यह फीचर काफी फास्ट काम करता है. वेबकैम की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का आईआर कैमरा है जो वीडियो कॉलिंग के दौरान क्लियर इमेज क्वालिटी देता है. प्राइवेसी के लिए कैमरा शटर भी मौजूद है. साउंड की बात करें तो इसमें 2 टॉप फायरिंग प्रीमियम स्पीकर्स, 2 बॉटम फायरिंग प्रीमियम स्पीकर्स हैं. इसमें 2 नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जिसके जरिए आप कई डिवाइसेज को इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
इसकी कीमत 1,25,999 रुपये है. Dell Latitude 7350 Ultralight में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपके लैपटॉप एक्सपीरियंस को दोगुना कर सकते हैं. इसका प्रीमियम और मजबूत डिजाइन इसे स्टाइलिश लुक देता है. सिर्फ इतना ही नहीं, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ भी कमाल की रही. ज्यादा लोड पर हीटिंग की समस्या और डिस्प्ले में थोड़ी कमी की परेशानी को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह आपके लिए एक परफेक्ट बिजनेस लैपटॉप साबित हो सकता है. खासतौर से तब जब इसमें एआई फीचर्स की भरमार है.