Nothing Phone 2 Pro 5G की पहली सेल होगी शुरू, देखें कीमत और फीचर्स
CMF Phone Sale: CMF by Nothing Phone 2 Pro 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इस फोन की कीमत ₹22,999 है.

CMF by Nothing Phone 2 Pro 5G Sale: कुछ ही समय पहले भारत में सीएमएफ ब्रांड के लेटेस्ट फोन को लॉन्च किया गया है. फोन 2 प्रो कई मायनों में खास है. फोन में तीन कैमरा के साथ कमाल की फोटोग्राफी की जा सकती है. साथ ही 8 जीबी की दमदार रैम दी गई है. फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे काम काफी आसान रहने वाले हैं.
इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको फोन की कीमत से लेकर ऑफर्स और कलर्स की जानकारी दे रहे हैं. फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है और अपनी कीमत के अनुसार, एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
सीएमएफ फोन 2 प्रो 5जी की कीमत:
CMF by Nothing Phone 2 Pro 5G की कीमत: इस फोन की कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹22,999 है. लेकिन पहले सेल में इसे ₹18,999 में खरीदा जा सकेगा. हर महीने ₹3,167 देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा. कुछ कार्ड्स पर ₹1,000 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसे ब्लैक, लाइट ग्रीन, ऑरेंज और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा.
क्या है फोन की खासियत:
इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का पहला सेंसर, 50 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो 5जी प्रोसेसर दिया गया है.