Dyson, iQOO और Apple Watch तक… इस क्रिसमस अपने दोस्त या पार्टनर को दें ये खास तोहफे
अगर आप अपने किसी दोस्त या किसी स्पेशल पर्सन के लिए इस क्रिसमस कोई गिफ्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको टॉप 3 ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्ली: इस क्रिसमस कुछ सोच-समझकर इनोवेटिव और एलिगेंट चीज अगर आप गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगी. चाहे आप किसी डिजाइन लवर, वेलनेस के शौकीन, या ऐसे किसी व्यक्ति के लिए शॉपिंग कर रहे हों, जो आसानी से हेयर स्टाइलिंग पसंद करता है, तो ये सभी ऑप्शन आपके लिए अच्छे रहेंगे.
इस लिस्ट में डायसन के एयरस्ट्रेटनर से लेकर स्मार्टफोन और हेडफोन्स तक, कई अच्छे ऑप्शन्स हैं, जो गिफ्टिंग के लिए सही रहेंगे. यह रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए सही ऑप्शन साबित होंगे.
Dyson Airstrait Straightener:
इसकी कीमत 29,900 रुपये है. यह एक स्टाइलिंग टेक्नोलॉजी है. यह वेट-टू-ड्राई स्ट्रेटनर है जो बालों को एक ही स्टेप में सुखाने और सीधा करने के लिए गर्म प्लेटों के बजाय पावरफुल एयरफ्लो का इस्तेमाल करता है. बिना किसी हीट डैमेज के बालों की नेचुरल चमक बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे ट्रैवलिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
iQOO Z10 5G:
इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है. इसे डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये है. इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. इसमें भारत की अब तक की सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ यह नॉन-स्टॉप गेमिंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेजोड़ एंड्योरेंस देता है. इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ सीमलेस परफॉर्मेंस भी दी गई है. इसके साथ ही क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर और डीप कॉन्ट्रास्ट की सुविधा मिलती है.
Apple Watch SE 3 GPS 40mm:
इसकी कीमत 25,900 रुपये है. इसे हर महीने 1,256 रुपये देकर भी खरीदा जा सकेगा. इस वॉच के साथ बेहतर वाइटल्स इनसाइट्स और रेट्रोस्पेक्टिव ओव्यूलेशन अनुमानों के लिए एडवांस्ड टेम्परेचर सेंसिंग के साथ अपनी सेहत को ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही अनियमित हार्ट रिदम या बहुत ज्यादा रेट के लिए तुरंत अलर्ट पाएं. हर रोज स्लीप स्कोर भी चेक कर सकते हैं. पूरे दिन 18 घंटे की बैटरी लाइफ और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का मजा मिलेगा. इसमें नया ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी दिया गया है. रियल-टाइम वर्कआउट मेट्रिक्स और Apple इंटेलिजेंस-पावर्ड वर्कआउट बडी के साथ आप टारेगट हासिल कर सकते हैं.
और पढ़ें
- Year Ender 2025: इस साल इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स ने दी मार्केट में दस्तक, कैमरा से परफॉर्मेंस तक सब दमदार
- Microsoft भारत के AI भविष्य के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये करेगा निवेश, PM मोदी से मुलाकात के बाद CEO सत्य नडेला का ऐलान
- आखिर क्या होता है GPS Tracker, जिससे एक पोते ने अपनी दादी को ढूंढ निकाला; जानें कैसे करता है काम