menu-icon
India Daily

Budget 2024: इस खास टैबलेट पर बजट पढ़ रहीं निर्मला सीतारमण, क्या है कीमत

Budget 2024: जहां पहले बजट ब्रीफकेस में आता था वहीं, अब यह पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है. अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैबलेट में बजट पढ़ती हैं. क्या आप जानते हैं कि बजट को किस टैबलेट में पढ़ा जाता है? अगर नहीं जानते हैं तो यहां जानें कि किस टैबलेट में बजट पढ़ा जाएगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Budget 2024
Courtesy: Social Media

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. यह मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट है. जहां पहले बजट पन्नों में पढ़ा जाता था वहीं, अब इसका तरीका काफी बदल गया है. ब्रीफकेस और बही खाता तो हम कई सालों से देख ही रहे हैं लेकिन बजट को डिवाइस में पढ़ने का चलन अभी कुछ ही समय से शुरू हुआ है. अब बजट किसी ब्रीफेकस में नहीं बल्कि एक छोटी डिवाइस में आता है. 

बजट को साल 2022-23 से पेपरलेस कर दिया गया था. इसका मतलब यह है कि अब बजट पेपर में नहीं बल्कि डिवाइस में होता है. यह डिवाइस टैबलेट है जिसमें बजट पढ़ा जाता है. लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ये कौन-सा टैबलेट है और इसकी कीमत क्या है. अगर जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इसका जवाब. 

इस टैबलेट में पढ़ा जाता है बजट: 

Apple iPad 10th Gen में बजट पढ़ा जाता है. Apple की वेबसाइट के मुताबिक, यह दो मॉडल में आता है जिसका पहला मॉडल 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में दो मॉडल हैं जिसमें एक वाई-फाई है तो दूसरा वाई-फाई + सेलुलर है. इनकी कीमत क्रमश: 34,900 रुपये और 49,900 रुपये है. वहीं, 256 जीबी वेरिएंट वाले की कीमत क्रमश: 49,900 रुपये और 64,900 रुपये है.

क्या है फीचर्स: 

Apple iPad 10th Gen में 10.9 इंच का एलईडी बैकलिट मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2360x1640 है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. इस पर फिंगरप्रिंट-रेस्सिटेंट कोटिंग दी गई है. साथ ही यह एप्पल पेंसिल यूएसबी-सी और एप्पल पेंसिल (1 जनरेशन) को सपोर्ट करती है. इसमें ए14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह वाई-फाई और सेलुलर नेटवर्क पर काम करता है. 


Icon News Hub