BSNL VoWiFi Service: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी वॉयस कॉल कर सकते हैं. बीएसएनएल ने कुछ क्षेत्रों में अपनी VoWiFi (वॉयस ओवर वाई-फाई) सर्विस शुरू की है, जिससे यूजर सेलुलर सिग्नल पर निर्भर रहने के बजाय वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करके कॉल कर सकते हैं.
यह सर्विस बीएसएनएल को जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के बराबर ला खड़ा करती है, क्योंकि ये कंपनियां पहले से ही ग्राहकों को वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं.
बीएसएनएल ने 1 लाख से ज्यादा मोबाइल टावर लगाकर पूरे भारत में अपनी 4G सर्विसेज शुरू कीं. कंपनी का प्लान लगभग 97,500 और टावर जोड़ने का है. फिलहाल, VoWiFi सर्विस दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में उपलब्ध है, लेकिन BSNL जल्द ही इसे अन्य क्षेत्रों में भी एक्सटेंड करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, कंपनी ने तमिलनाडु में ई-सिम लॉन्च करने के बाद, मुंबई में भी अपनी 4G और eSIM सर्विसेज शुरू की हैं.
BSNL की VoWiFi सर्विस यूजर्स को कम मोबाइल सिग्नल वाली जगहों पर वाई-फाई या होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल करके क्लियर वॉइस कॉल करने की सुविधा देती है. यह सुविधा उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो कमजोर मोबाइल नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों, जैसे घर के अंदर या दूरदराज जगहों पर रहते हैं. हालांकि, इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को VoWiFi सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की जरूरत होगी.
BSNL की VoWiFi सर्विस का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह पूरी तरह से फ्री होगा. यूजर्स को वाई-फाई पर कॉल करने के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. BSNL ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह सेवा बिना किसी अतिरिक्त लागत के यूजर्स के एक्सपीरियंस और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी.