BSNL के 25 साल पूरे होने की खुशी पर मिल रहा 2500GB डाटा, जानें नए प्लान के बेनिफिट्स
BSNL कंपनी ने अपने 25 साल पूरे होने की खुशी में एक नया ब्रॉडबैंड प्लान निकाला है, जो कई धमाकेदार बेनिफिट्स के साथ आता है. यह डाटा, फ्री चैनल्स और कम कीमत का एक परफेक्ट कॉम्बो है.
नई दिल्ली: भारत की सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड या BSNL कंपनी ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस टेलीकॉम कंपनी ने एक नया सिल्वर जुबली FTTH ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. इसके साथ हैवी डाटा बेनिफिट्स और ओटीटी कंटेंट का बेनिफिट भी मिलेगा. इसी तरह बीएसएनएल ने 98,000 से ज्यादा स्वदेशी 4G टावर लगाकर पूरे भारत में अपने 4G नेटवर्क का विस्तार भी किया है.
सिल्वर जुबली ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो यह नया रिचार्ज प्लान FTTH ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध है. यह 625 रुपये प्रति महीने के साथ लिया जा सकता है. इसमें क्या कुछ मिलेगा, चलिए जानते हैं.
बीएसएनल का FTTH ब्रॉडबैंड प्लान:
-
70 Mbps तक की स्पीड पर 2500GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है. FUP के बाद भी स्पीड बेसिक ब्राउजिंग और OTT स्ट्रीमिंग के लिए काफी है.
-
इसके अलावा 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल दिए गए हैं जिसमें 127 प्रीमियम चैनल शामिल हैं.
-
इस प्लान में Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन और SonyLIV सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ आप एंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे. यह बंडल सिल्वर जुबली प्लान को देश के सबसे ज्यादा वैल्यू-पैक्ड FTTH ब्रॉडबैंड ऑफर में से एक बनाता है.
BSNL का 1 रुपये वाला ऑफर:
सिल्वर जुबली प्लान के अलावा, कंपनी ने अपना 1 रुपये वाला प्लान फिर से पेश किया है. यह फ्रीडम ऑफर के तहत पेश किया गया था. इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी, पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, फ्री नेशनल रोमिंग, हर दिन 100 SMS शामिल है. बता दें कि यह ऑफर 18 नवंबर तक मान्य होगा.
BSNL करेगा 5G रोलआउट:
कंपनी जल्द ही दूसरी कंपनियों की तरह अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि दिल्ली और मुंबई में इस साल के आखिर तक रोलआउट की उम्मीद है. इसके साथ ही बाकी के टेलिकॉम सर्कल में भी मेट्रो सिटीज के बाद स्टेजेज में इस सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है. इससे कंपनी अपना यूजर बेस बढ़ा सकती है.
आखिर क्यों खास है या प्लान:
इस प्लान में ज्यादा डाटा मिल रहा है. साथ ही यह एक किफायती प्लान है. इसमें Hotstar + SonyLIV का एक्सेस दिया जा रहा है. यह भारत में किसी भी टीवी चैनल के मुकाबले सबसे ज्यादा ऑफर देता है. चाहें आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों या फिर ऑनलाइन क्लास, यह एक परफेक्ट प्लान साबित होगा.