Asus कंपनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपने X पोस्ट के जरिए बताया है कि कंपनी अपने न्यू-जनरेशन फ्लैगशिप गेमिंग फोन लाइनअप ROG Phone 8 को लॉन्च करने जा रही है. इस नई सीरीज को 8 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. भारतीय समयानुसार 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 के दौरान पेश किया जाएगा. यहां देखें कंपनी का पोस्ट:
Also Read
Going edgeless!
The ROG Phone 8 is dropping on January 8!
Watch it live on ROG YouTube
Save the date! 👉https://t.co/Z3o4wmO3yp#ROGPhone8 #BeyondGaming pic.twitter.com/HURxumInJC— ASUS India (@ASUSIndia) January 3, 2024
Asus ROG Phone 8 के संभावित फीचर्स:
इस सीरीज के तहत Asus ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro लॉन्च किया जा सकता है. ये दोनों ही एंड्रॉइड 14 पर आधारित ROG UI पर लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके साथ ही 6.78 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह HDR10 सपोर्ट और 165 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है.
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 24 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है. देखा जाए तो इतनी रैम और स्टोरेज का कॉम्बीनेशन एकदम दमदार रहेगा. Asus ROG Phone 8 Pro की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है. इसमें 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी दिया जा सकता है. इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
Asus ROG Phone 8 सीरीज मॉडल्स में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो क्विक चार्ज 5.0 और PD चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है. इनमें IP68 रेटिंग के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है जिससे यह डस्ट और स्पलैश रेस्सिटेंट रहेगा.
Asus ROG Phone 8 की संभावित कीमत:
Asus ROG Phone 8 को भारत में 80 हजार रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि Asus ROG Phone 7 को 13 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये थी.