menu-icon
India Daily

दिवाली के बाद Apple करेगी बड़ा धमाका! ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

Apple M4 Macs: Apple ने संकेत दिया है कि M4 Max अगले हफ्ते लॉन्च होगा, जिसके बाद iPad Mini 7 का लॉन्च 15 अक्टूबर को होगा. ग्रेग जोस्वियाक ने X पर इस बारे में जानकारी साझा की है. चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
M4 Max
Courtesy: Apple

Apple M4 Macs: Apple ने आने वाले हफ्तों में कई बड़े प्लान बनाए हैं. 15 अक्टूबर को iPad Mini 7 के लॉन्च के बाद अब सबकी निगाहें अगले जेनरेशन के Max पर हैं. Apple के अपकमिंग लॉन्च की अफवाहें काफी समय से चर्चा में हैं, जिसमें Apple Intelligence के आने की भी बातें हो रही हैं. अब इन अफवाहों को विराम देते हुए, Apple ने संकेत दिया है कि M4 Max अगले हफ्ते लॉन्च होगा. Apple के ग्रेग जोस्वियाक ने X पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी. 

हालांकि, Apple Intelligence की पहली वेव के रोल-आउट की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 28 अक्टूबर को इसके फीचर्स सामने आएंगे. iOS 18.1 में कई नए एआई पावर्ड फीचर्स और कुछ और कस्टमाइजेशन अपग्रेड्स शामिल होंगे.

M4 Max के संभावित फीचर्स:  

Apple कई M4-पावर्ड Max पेश करेगा, जिसमें एंट्री-लेवल 14 इंच Macbook Pro, हाई-एंड 14 इंच और 16 इंच Macbook Pro, M4 Pro और M4 Max चिप्स के साथ शामिल होंगे. इसके अलावा, एक नया Mac Mini भी M4 और M4 Pro वेरिएंट में आने की उम्मीद है, साथ ही M4 प्रोसेसर के साथ एक अपग्रेडेड iMac भी होगा. ये अपडेट्स Apple के डेस्कटॉप और लैपटॉप लाइनअप को मजबूत करेंगे और M4 फैमिली को बढ़ावा देंगे. 

Apple का अपकमिंग Macbook Pro और iMac, M4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके अलावा, Mac Mini को एक बड़ा डिजाइन ओवरहॉल मिलने की उम्मीद है, जो इसका साइज छोटा करके Apple का सबसे छोटा डेस्कटॉप कंप्यूटर बना देगा. कहा जा रहा है कि नया Mac Mini Apple टीवी के साइज का होगा और इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और स्पेस-एफिशिएंट होगा.

इस बदलाव से उन यूजर्स को फायदा होगा जो एक पावरफुल और मिनिमलिस्टिक डेस्कटॉप सॉल्यूशन की तलाश में हैं. M4 प्रोसेसर अपग्रेड से पूरे मैक लाइनअप में परफॉर्मेंस बढ़ेगी. जबकि Macbook Pro और iMac अपने पुराने डिजाइनों के साथ आएंगे. नया Mac Mini उन लोगों के लिए एक दिलचस्प नया विकल्प पेश करेगा जो कॉम्पैक्ट डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसिंग चाहते हैं. 

अपकमिंग एंट्री-लेवल M4 Max में 16GB रैम का अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जो पहले 8GB था. इससे Apple Intelligence फीचर्स के लिए बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी. MacBook Air M4 की लॉन्चिंग 2025 की शुरुआत में हो सकती है.