menu-icon
India Daily
share--v1

OnePlus 11 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, मिल रहा इतना सस्ता कि देख कर होश उड़ जाएंगे!

अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon Smartphone Premier League के दौरान OnePlus 11 को कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

auth-image
India Daily Live
OnePlus 11

Amazon पर Smartphone Premier League चल रहा है. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. यह सही मौका है फोन खरीदने का. अगर आप अपने लिए एक अच्छा और दमदार फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो OnePlus 11 पर कमाल के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस फोन के साथ 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 4000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. फोन की खासियतों की बात करें तो OnePlus 11 ट्रिपल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. चलिए जानते हैं इस फोन को कितने कम में खरीदा जा सकेगा. 

OnePlus 11 की कीमत और ऑफर: इस फोन के 8 जीबी रैम  और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है. इसे डिस्काउंट के साथ 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ 4,000 रुपये का कूपन भी दिया गया है जिसके बाद फोन की कीमत 50,999 रुपये रह गई है. आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 2,666 रुपये देने होंगे. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसे एक्सचेंज कर 27,550 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. 

OnePlus 11 के फीचर्स:
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 48 मेगापिक्सल का है. तीसरा 32 मेगापिक्सल का है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 6.7 इंच का 120Hz AMOLED QHD डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन OxygenOS पर आधारित Android 13 पर काम करता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी और 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.