menu-icon
India Daily

Smart TV पर शुरु हुआ ऑफर्स की महामेला, Amazon पर 46% तक गिर गए दाम

Discount on Smart TV: अगर आप अपने लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे टीवी की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें 46% तक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Discount on Smart TV
Courtesy: Amazon

Discount on Smart TV: Amazon Great Indian Festival 2024 प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव कर दी गई हैं. यहां से स्मार्ट टीवी खरीदने पर बड़ी बचत हो सकती है. अगर आप एक अच्छा टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो  यहां हम आपको टॉप 3 टीवी के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आज ये सभी ऑफर्स केवल प्राइम यूजर्स को ही दिए जाएंगे और बाकी के सभी यूजर्स के लिए यह ऑफर कल यानी 27 सितंबर से शुरू होंगे. 

यहां हम आपको टॉप 3 ऐसे टीवी के बारे में बता रहे हैं जिन पर 46% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही कूपन डिस्काउंट समेत EMI ऑफर्स भी दिया जाएगा. ये सभी 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी है और इस लिस्ट में Blaupunkt, Toshiba और Hisense शामिल हैं. 

Blaupunkt CyberSound G2 Series 43CSG7105 43 inch LED TV: 

इस टीवी की कीमत 29,999 रुपये है लेकिन इसे 43% डिस्काउंट के साथ 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 1,889 रुपये देकर भी इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. वहीं, मल्टीपल पोर्ट्स भी दिए गए हैं. इसमें 48 वॉट का साउंड आउटपुट भी उपलब्ध कराया गया है. यह एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा. साथ ही नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो का एक्सेस भी मिलेगा. 

TOSHIBA 43 Inches 43C450ME QLED 4K TV: 

इस टीवी की कीमत 46,999 रुपये है लेकिन इसे 43% डिस्काउंट के साथ 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 4,500 रुपये देकर भी इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें 4K Ultra HD डिस्प्ले मौजूद है जिसके साथ पिक्चर क्वालिटी बढ़िया मिलेगी. वहीं, इसका बेजल लेस डिजाइन देखने में बढ़िया लग रहा है. इसमें 24 वॉट का ऑडियो आउटपुट दिया गया है. यह टीवी अमेजन एलेक्सा को सपोर्ट करता है. 

Hisense 108 cm (43 inches) E43N Series Full HD Smart Google LED TV: 

इस टीवी की कीमत 34,999 रुपये है लेकिन इसे 46% डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 6,333 रुपये देकर भी इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही कई कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी मौजूद हैं. इसमें ड्यूल वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इसके साथ 30 वॉट का स्पीकर आउटपुट भी मौजूद है.