menu-icon
India Daily

Airtel ने बंद किया अपना सबसे सस्ता रिचार्ज, अब ₹199 में मिलेगी डाटा-कॉलिंग-SMS की सुविधा

अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने 189 रुपये का प्लान बंद कर 199 रुपये प्लान उपलब्ध करा दिया है, चलिए जानते हैं नए और पुराने प्लान के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Airtel India Daily Live
Courtesy: Canva & Airtel

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपना 189 रुपये वाला ओनली वॉइस वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है. इसकी कीमत को बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया गया है. यह कदम डाटा-सेंट्रिक ऑफर की तरफ बदलाव का संकेत देता है. जिस प्लान को बंद किया गया है यह उन यूजर्स के बीच ज्यादा लोकप्रिय था जो केवल वॉइस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है. इस बदलाव के साथ, एयरटेल के एंट्री-लेवल प्लान में अब डाटा और डिजिटल फायदे शामिल हैं.

199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी गई है. वहीं, 28 दिनों के लिए 2GB डाटा भी दिया जा रहा है. एक्स्ट्रा फीचर्स में फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं. इसके अलावा पर्प्लेक्सिटी प्रो एआई का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है. चलिए अब जानते हैं कि जो प्लान बंद किया गया है यानि 189 रुपये वाला, उसमें क्या बेनिफिट्स दिए जाते थे.

189 रुपये वाला प्लान क्यों था लोकप्रिय:

यह प्लान बुजुर्ग यूजर्स के लिए सही रहेगा. बुजुर्ग यूजर्स केवल कॉल करने के लिए ही इस प्लान का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही ग्रामीण यूजर्स के लिए भी यह प्लान सही रहेगा क्योंकि वो कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. अगर किसी को अपनी सेकेंडरी सिम के लिए केवल कॉल वाला प्लान चाहिए तो भी यह प्लान सही रहेगा. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि इस कदम से ऑपरेटर्स धीरे-धीरे बेसिक सिर्फ वॉइस वाले पैक को बंद कर देंगे.

वॉइस पैक बंद करने के कारण क्या है:

  • इसका कारण यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें डाटा यूसेज की तरफ भी ले जाना है. ओनली कॉलिंग पैक में यह सुविधा नहीं मिलती है.

  • कंपनी जब डाटा प्लान उपलब्ध कराती है तो उसमें ज्यादा एआरपीयू मिलता है.

  • जो लोग डाटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ओनली वॉयस कॉलिंग प्लान बेकार होता है.

  • जो लोग किफायती कीमत में डाटा, कॉलिंग, एसएमएस बेनिफिट्स चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा ऑप्सन रहेगा.

  • जो लोग महंगे रिचार्ज नहीं करवाना चाहते और एक सस्ता कॉलिंग प्लान ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह प्लान सही रहेगा.