लॉन्च होगा सबसे किफायती फ्लिप फोन, जबरदस्त डिजाइन वाले AI+ Nova Flip में क्या होगा खास?

AI+ Nova Flip को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे सबसे किफायती फोल्डेबल फोन के तौर पर उपलब्ध कराया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

AI+
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड NxtQuantum AI+ अब तक के सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने पहले फोन AI+ Nova को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया था. इस फोन को भारत में करीब 6,000 रुपये में पेश किया गया था. कंपनी ने अब Nova Flip नाम के एक नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन का टीजर जारी किया है.

AI+ कंपनी 2026 की शुरुआत में एक किफायती फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है. बता दें कि इस कंपनी की शुरुआत माधव सेठ ने की थी. यह पहले रियलमी के सीईओ थे. कंपनी अपनी नई सीरीज में तीन नए फोन शामिल कर सकती है, जिसमें Nova Pro, Nova Ultra, और टॉप-ऑफ-द-लाइन Nova Flip शामिल हैं. 

नोवा फ्लिप फोन का टीजर रिलीज:

कंपनी ने एक आधिकारिक टीजर भी पेश किया है, जिसमें Nova Flip के बारे में बताया गया है. यह NxtQuantum OS नाम के एक खास सिस्टम पर काम करेगा. बता दें कि यह सॉफ्टवेयर एक फोल्डेबल फोन के तौर पर ही डिजाइन किया गया है. इससे यूजर्स के लिए डिवाइस बंद होने पर भी जरूरी फीचर्स और ऐप्स को एक्सेस करना आसान हो जाता है.

AI+ Nova Flip टीजर में डिजाइन और लुक आया सामने: 

इस फोन के टीजर में फोन का डिजाइन दिखाया गया है. टीजर में फोन के बैक पैनल, स्लीक फोल्डेबल हिंज और साइड में लगे पावर बटन की झलक मिलती है. फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही बैक पैनल पर एक छोटी कवर स्क्रीन दी गई है, जो नोटिफिकेशन और क्विक विजेट्स को मैनेज करेगी. इसके साथ ही फोल्डेबल स्क्रीन में सेल्फी कैमरे के लिए एक मॉडर्न पंच-होल कटआउट भी मौजूद है. 

इसके टीजर में डिजाइन लैंग्वेज की पुष्टि की गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक पूरी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI+ Nova Flip स्मार्टफोन की टक्कर Tecno Phantom V Flip जैसे फोन्स से होगी. खबरों के अनुसार, Nova Flip की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है, जो इसे दुनिया भर में उपलब्ध सबसे किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन में से एक बना सकता है.