menu-icon
India Daily

लपक लें मौका! ₹129999 वाला Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदें ₹42000 से कम में

अगर आप कम कीमत में Samsung Galaxy S25 Ultra को कम कीमत में खरीद सकते हैं, तो यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
Samsung Galaxy S25 Ultra India Daily Live
Courtesy: Amazon

नई दिल्ली: Samsung Galaxy S25 Ultra को अब तक की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की कीमत कंपनी की Galaxy S26 सीरीज के लॉन्च होने से पहले कम कर दी गई है. यह टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन है जिसे अब आधे दाम पर घर लाया जा सकता है. अमेजन की वेबसाइट से इस डील का फायदा उठाया जा सकता है. Samsung Galaxy S25 Ultra पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 

एक प्रीमियम स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का यह एक अच्छा मौका है. अमेजन से इसे काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे 42,000 रुपये से कम में घर लाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इस फोन पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन को 1,29,999 रुपये के बजाय 1,08,956 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आपके पास पुराना फोन है तो आपको 56,300 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाएगा. सभी डिस्काउंट के बाद इस फोन को 41,656 रुपये में ऑर्डर किया जा सकेगा. 

Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स:

इस फोन में 6.9 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में QHD+ रिजोल्यूशन (3120 x 1440 पिक्सल) और 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट मौजूद है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही 12 जीबी की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 पर काम करता है. इसके साथ ही गैलेक्सी एआई फीचर्स के दिए गए हैं. इसमें इंडस्ट्री-लीडिंग क्वाड-कैमरा सेटअप में शामिल हैं. इसका पहला सेंसर 200 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. वहीं, तीसरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन के साथ एस-पेन सपोर्ट भी मौजूद है. फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ और NFC शामिल हैं.