Jio New Year Offer: रिलायंस जियो अपने यूजर्स को सरप्राइज करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है. कंपनी ने न्यू ईयर से पहले ही एक कमाल का ऑफर पेश किया है. यह ऑफर एनुअल रिचार्ज प्लान पर दिया जा रहा है. Jio का नया New Year Offer उसके 2,999 रुपये के वार्षिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध है. इसके साथ अब 24 एक्स्ट्रा दिनों की वैधता दी जा रही है. पहले इस प्लान की वैधता 365 दिन की थी लेकिन अब यह 24 दिन बढ़कर 389 दिन हो गई है.
Jio के नए New Year Offer की डिटेल्स
कहां से करा सकते हैं रिचार्ज:
आजकल सभी कुछ ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में आप भी घर बैठकर ही रिचार्ज करा सकते हैं. My Jio ऐप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आप इसे रिचार्ज करा सकते हैं और न्यू ईयर ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
2,545 रुपये का प्लान भी है उपलब्ध:
यह 2,999 रुपये से सस्ता है. लेकिन इसमें 336 दिन की ही वैधता मिलती है. इसके साथ ही हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा जिसके साथ पूरी वैधता के दौरान 504 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत हर दिन 100 SMS दिए जाते हैं. एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा भी दी जाएगी.