सैनिटाइजर से फोन साफ करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलती


Shilpa Srivastava
2023/12/25 10:16:30 IST

Covid 19 के बढ़ें केस

    Covid 19 के केसेज काफी बढ़ने लगे हैं. लोग खुद को सुरक्षित रखने की काफी कोशिश कर रहे हैं. 

फोन भी हो जाता है गंदा

    फोन पर वायरस फैलने के ज्यादा चांज होते हैं क्योंकि हम इसे कहीं भी रख देते हैं, जिससे आप तक आसानी से वायरस पहुंच सकता है. 

फोन को डिसइनफेक्ट करना जरूरी

    फोन को डिसइनफेक्टेड जरूरी होता है. कई लोग इसके लिए सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते हैं. 

हो सकता है खतरनाक

    अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

टच पैनल हो सकता है खराब

    फोन को सैनिटाइजर से साफ करना उसके टच पैनल को या फिर स्क्रीन को खराब कर सकता है. 

शॉर्ट सर्किट

    अगर गलती से भी फोन के हेडफोन जैक या चार्जिंग पोर्ट में सैनिटाइजर चला जाए तो शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है. 

कैमरा हो सकता है खराब

    ऐसा करने से फोन का कैमरा भी खराब होने की संभावना रहती है. 

कॉटन कपड़े का करें यूज

    अगर आपको फोन साफ करना है तो फोन को कॉटन कपड़े से साफ करें. लेंस साफ करने वाले सॉल्यूशन से भी साफ कर सकते हैं.

एंटी बैक्टीरियल पेपर

    फोन को एंटी बैक्टीरियल पेपर के जरिए भी साफ किया जा सकता है. 

More Stories