menu-icon
India Daily

Roorkee Car Accident: सड़क पर छाता लेकर जा रही थी महिला, सामने से आई SUV और कुचल दिया, वीडियो में देखें खौफनाक नजारा

उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां SUV ने सड़क पर चल रही एक महिला को कुचल दिया. यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Roorkee Car Accident
Courtesy: x

Roorkee Car Accident: उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां SUV ने सड़क पर चल रही एक महिला को कुचल दिया. यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कीर्ति के रूप में हुई है, जो खंजरपुर क्षेत्र की निवासी थी. यह घटना रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड के पास हुई.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि कीर्ति छाता लेकर सड़क पर चल रही थी. तभी, विपरीत दिशा से आ रही एक सफेद रंग की रेनो डस्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कीर्ति गाड़ी के नीचे फंस गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत गाड़ी को रोकने की कोशिश की और महिला को बचाने के लिए दौड़े. 

ड्राइवर की कोशिश नाकाम

हादसे के बाद SUV का ड्राइवर गाड़ी से उतरा और स्थानीय लोगों की मदद से कीर्ति को गाड़ी के नीचे से निकालने की कोशिश की. हालांकि, गंभीर चोटों के कारण कीर्ति को बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

मुंबई में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

यह कोई पहला मामला नहीं है. इस साल अप्रैल में मुंबई में भी एक ऐसी ही दुखद घटना घटी थी. स्वामी विवेकानंद रोड पर सेंट माइकल चर्च के पास एक 35 साल की महिला को तेज रफ्तार बेस्ट बस ने कुचल दिया था. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, "ड्राइवर लापरवाही और तेज गति से वाहन चला रहा था." महिला सड़क किनारे बैठी थी, जब बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.