menu-icon
India Daily

उत्तराखंड के इन जिलों में बादल बरसाएंगे आफत? मौसम विभाग का अलर्ट, तापमान में उछाल से बदलेगा पहाड़ों का हाल

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 10 जून तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 11 जून से फिर मौसम बदल सकता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Uttarakhand Weather Today
Courtesy: social media

Uttarakhand Weather Today: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों — उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ — में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ रहने के आसार हैं. यहां चटक धूप के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बीते दिन देहरादून में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि शाम को हल्की बूंदाबांदी ने थोड़ी राहत दी.

पहाड़ों में बादल-धूप की आंख मिचौली

चारधाम यात्रा मार्गों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल और धूप का खेल जारी रहेगा. हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है, जिससे यात्रियों को थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है. हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से कुछ डिग्री कम है, जिससे यात्रियों को मौसम का आनंद लेने का मौका मिलेगा. मौसम की वजह से यात्रियों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी और अपने साथ आवश्यक वस्तुएं रखनी होंगी.

11 जून से फिर बदलेगा मौसम का रुख

मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है, लेकिन 11 जून से मौसम बदल सकता है और अगले सप्ताह बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट और ठंडक बढ़ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की इस जानकारी से लोगों को अपनी दैनिक योजनाओं के अनुसार तैयारी करने में मदद मिलेगी.

'देहरादून में दिन में तेज धूप और शाम को ठंडी हवाएं लोगों को कुछ राहत दे रही हैं,' – मौसम विभाग अधिकारी. उत्तराखंड में आज मौसम कई रंगों में नजर आएगा — कहीं धूप, कहीं बादल और कहीं हल्की फुहारें. यात्रा करने वाले लोगों को मौसम की इस उठापटक को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए.