Uttarakhand Weather: देवभूमि में मौसम बरपा रहा कहर! 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, लोगों के बीच डर का माहौल
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर तबाही मचाई है. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में तेज बारिश के कारण येलो अलर्ट है. चमोली के नंदा नगर में भूस्खलन और बाढ़ से 12 लोग लापता हुए, जिनमें 2 के शव बरामद हुए.
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर कहर बरपाया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून , पौड़ी , नैनीताल , बागेश्वर , टिहरी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है , वहीं उत्तरकाशी , चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के लोग अब मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं , क्योंकि इस बार मानसून सीजन ने उत्तराखंड में जबरदस्त तबाही मचाई है.
गुरुवार की तड़के चमोली जनपद के नंदा नगर क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 12 लोग लापता हो गए हैं , जिनमें से 2 के शव बरामद किए गए हैं. राहत और बचाव कार्यों में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत टीम ने 16 घंटे बाद मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा बचाया. नंदा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ से 30 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.
प्राकृतिक आपदा से डर का माहौल
बिनसर पहाड़ी के दोनों तरफ बादल फटने से पानी की धाराएं बहने लगीं , जिससे कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है. देहरादून में भी हालात खराब हैं , जहां अब तक चार शव बरामद किए गए हैं और 13 लोग अभी भी लापता हैं. देहरादून में अब तक इस आपदा में मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच चुकी है. पूरे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों को डर के साए में डाल दिया है. लोग रात के समय भी सो नहीं पा रहे , बिजली गुल हो रही है और बादलों की गड़गड़ाहट डराने लगी है.
राज्य की स्थिति बेहद गंभीर
इस समय उत्तराखंड के लोग राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं , लेकिन भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं ने राज्य की स्थिति को बेहद गंभीर बना दिया है. सरकार और प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए एतिहात कदम उठाए हैं , लेकिन यह आपदा राज्य के लिए एक बड़ा संकट बन चुकी है.
और पढ़ें
- Ameesha Patel: 50 की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं अमीषा पटेल? शादी न करने के पीछे बताई असली वजह
- Yuvraj Singh 6 Sixes: फ्लिंटॉफ की गलती, ब्रॉड को सजा! जब युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर निकाली थी अंग्रेजों की हेकड़ी
- गुरुग्राम में बिल्डर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, Video में देखें कैसे हमलावरों ने छोड़ी दहशत की छाप