Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां सड़कें बंद?
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने से रास्ता बंद है. यह समस्या दूसरे दिन भी जारी है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है और मार्ग को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में सोमवार 7 जुलाई 2025 को मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं रुक-रुककर बारिश हो रही है. रविवार को भी बादलों की घेराबंदी रही, लेकिन बारिश न होने से उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया.
बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है. खासकर दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोसान बैंड के पास लगातार गिर रहे पत्थर और मलबे की वजह से मार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा. शनिवार सुबह जब मार्ग साफ किया गया था, कुछ ही देर में दोबारा मलबा गिरना शुरू हो गया. लोक निर्माण विभाग की टीम ने प्रयास किए, लेकिन रुक-रुक कर गिरते मलबे के कारण काम में बाधा आ रही है.
67 सड़कें बंद, आवागमन प्रभावित
राज्य में भारी बारिश और मलबे के कारण अब तक कुल 67 सड़कें बंद हो चुकी हैं.
- रुद्रप्रयाग में 4 ग्रामीण सड़कें.
- उत्तरकाशी में एक राष्ट्रीय और 11 ग्रामीण सड़कें.
- चमोली में एक राज्य मार्ग सहित 21 ग्रामीण सड़कें बंद हैं.
- पिथौरागढ़ में 6 ग्रामीण सड़कें.
- नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और देहरादून में भी कई मार्ग अवरुद्ध हैं.
यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी के पास 24 मीटर लंबे स्पान पर बैली ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. विभाग का कहना है कि यदि मौसम साफ रहा तो काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. स्यानाचट्टी में यमुना नदी पर बनी झील के मुहाने से मलबा हटाने का काम भी प्राथमिकता से किया जा रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 'देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. अन्य इलाकों में भी गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश हो सकती है.' इस बीच राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है और अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है.



