Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है. प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद अब तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार 14 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर यात्रा खतरनाक बनी हुई है.
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन जैसे ही बारिश थमी और धूप निकली जिससे तापमान तेजी से बढ़ गया. मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि हल्की बारिश और बीच-बीच में तेज धूप निकलने से हवाएं गर्म हो जाती हैं, जिसके कारण उमस बढ़ जाती है. उन्होंने अनुमान जताया कि सितंबर के आखिरी दिनों के बाद ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
बारिश ने प्रदेश को नुकसान भी बहुत पहुंचाया है. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार इस साल अब तक 554 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि अगस्त महीने में सामान्यत: 300 से 350 मिलीमीटर बारिश होती है. इस अतिरिक्त बारिश ने सड़कों और पुलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की कई सड़कें प्रभावित हुईं.
अभी तक प्रदेश में कुल 1786 सड़कें बारिश से बाधित हुई थीं, जिनमें से 1706 सड़कों को खोल दिया गया है जबकि 80 सड़कें अब भी बंद हैं. चार धाम यात्रा मार्ग भी प्रभावित हुए, हालांकि गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग खोल दिए गए हैं. इसके बावजूद कई स्थानों पर खतरनाक हालात बने हुए हैं जहां से गुजरना यात्रियों के लिए जोखिम भरा है. प्रशासन लगातार इन मार्गों को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है.
रविवार को उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ. अनुमान है कि नगर पंचायत की लगभग 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बह गई. इसमें पुलिया, सड़कें, नालियां, आरसीसी संरचनाएं, सुरक्षा दीवारें और पेयजल लाइनें शामिल हैं. मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग खासे परेशान हैं. बारिश से जहां खेतों और जल स्रोतों में पानी भर गया, वहीं धूप निकलते ही चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.