उत्तराखंड में कई जिलों में इस समय भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगह सड़क मार्ग टूट गए हैं या फिर मलबा गिर गया है. कई जगह बोल्डर गिरने की खबरें भी आ रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग देहरादून ने अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
ऐसे में अगर आप उत्तराखंड की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो मौसम विभाग का अपडेट जरूर जान लें. राज्य के 13 जिलों में से अधिकांश जिलों में आने वाले चार दिनों में भारी बारिश के आसार हैं. इसमें पर्वतीय और तराई जिले दोनों शामिल हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से 14 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान है. आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से हर जिले के मौसम का अपडेट देते हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने उत्तराखण्ड के लिए जारी किया सात दिन के मौसम का पूर्वानुमान।#WeatherUpdate#Uttarakhand pic.twitter.com/IVV6v12CTx
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 10, 2025
13 जुलाई को उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, चंपावत जिले में भी भारी वर्षा के आसार हैं. 14 जुलाई को बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में किसी किसी इलाके में बारिश का अनुमान है.
राज्य में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. सरकार की तरफ से प्रशासन को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को अपडेट दे रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी दिक्कत न आए.
#आवश्यक_सूचना
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर क्वारब के पास मलवा और पत्थर आने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे जेसीबी से हटवाकर यातायात सुचारू किया गया है ।#RoadUpdate pic.twitter.com/bMAoxych8N
— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) July 10, 2025