menu-icon
India Daily

Uttarakhand Rainfall Alert: उत्तराखंड में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, आने का बना रहे हैं प्लान तो ये खबर जरूर पढ़ें.

उत्तराखंड के 13 जिलों में से अधिकांश जिलों में गुरुवार से अगले चार दिनों में भारी बारिश के आसार हैं. इसमें पर्वतीय और तराई जिले दोनों शामिल हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से 14 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान है.

Uttarakhand Weather Update
Courtesy: social media

उत्तराखंड में कई जिलों में इस समय भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगह सड़क मार्ग टूट गए हैं या फिर मलबा गिर गया है. कई जगह बोल्डर गिरने की खबरें भी आ रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग देहरादून ने अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों में राज्य के कई जिलों में  भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

ऐसे में अगर आप उत्तराखंड की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो मौसम विभाग का अपडेट जरूर जान लें. राज्य के 13 जिलों में से अधिकांश जिलों में आने वाले चार दिनों में भारी बारिश के आसार हैं. इसमें पर्वतीय और तराई जिले दोनों शामिल हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से 14 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान है. आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से हर जिले के मौसम का अपडेट देते हैं.


 
उत्तराखंड में कब कहां होगी बारिश?
उत्तराखंड में 10 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं 11 जुलाई को कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं. 12 जुलाई की बात करें तो पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

13 जुलाई को उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, चंपावत जिले में भी भारी वर्षा के आसार हैं. 14 जुलाई को बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में किसी किसी इलाके में बारिश का अनुमान है.

कई नदियां उफान पर

राज्य में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. सरकार की तरफ से प्रशासन को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को अपडेट दे रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी दिक्कत न आए.