Uttarakhand Government Jobs: उत्तराखंड में रोजगार की बड़ी सौगात, UKSSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, हजारों पदों पर भर्ती का मौका
वाहन चालक के 37 पदों के लिए 22 फरवरी 2026 को परीक्षा प्रस्तावित है.कृषि विभाग में 212 रिक्तियों के लिए 15 मार्च 2026 को परीक्षा होगी.वहीं, सहायक लेखाकार के 36 पदों के लिए 29 मार्च 2026 को परीक्षा होगी.
Uttarakhand Government Jobs: उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार की बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने साल 2025-26 के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में समूह ग के तहत विभिन्न विभागों में कुल 14 भर्तियों की घोषणा की गई है.अक्टूबर 2025 से जून 2026 तक प्रस्तावित इन परीक्षाओं से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.इसमें वन दारोगा, सहायक अध्यापक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, वाहन चालक, कृषि विभाग से जुड़े पदों समेत कई बड़ी परीक्षाओं की सूची जारी की गई है.
इस भर्ती कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें न सिर्फ स्नातक स्तर के उम्मीदवार बल्कि तकनीकी और आईटीआई धारक अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा.आयोग ने न केवल पदों की स्थिति बताई है बल्कि उनकी संभावित परीक्षा तिथियां भी घोषित की हैं.ऐसे में तैयारी कर रहे युवाओं को पहले से ही परीक्षा शेड्यूल मिल गया है जिससे उनकी रणनीति और मजबूत होगी.
वन दारोगा, सहायक अध्यापक और तकनीकी पदों पर भर्ती
जारी कैलेंडर के अनुसार वन दारोगा के 124 पदों पर 28 अक्टूबर 2025 को परीक्षा प्रस्तावित है. इसके बाद 17 नवंबर 2025 को सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी और वैयक्तिक सहायक की परीक्षा आयोजित होगी. सहायक अध्यापक के 128 पदों के लिए 12 सितंबर तक विज्ञापन जारी किया जाएगा और परीक्षा 18 जनवरी 2026 को होगी. इसी तरह तकनीकी पदों के लिए 62 पदों पर भर्ती होगी, जिसकी परीक्षा 1 फरवरी 2026 तक कराई जाएगी.
इन पदों पर भी भर्ती
वाहन चालक के 37 पदों के लिए 22 फरवरी 2026 को परीक्षा प्रस्तावित है.कृषि विभाग में 212 रिक्तियों के लिए 15 मार्च 2026 को परीक्षा होगी.वहीं, सहायक लेखाकार के 36 पदों के लिए 29 मार्च 2026 को परीक्षा होगी. कनिष्ठ सहायक और वैयक्तिक सहायक के 386 पदों पर 10 मई 2026 को लिखित परीक्षा कराई जाएगी. इसके अलावा आईटीआई से जुड़े 41 पदों के लिए 31 मई और विज्ञान विषय से संबंधित 4 पदों के लिए 7 जून 2026 को परीक्षा प्रस्तावित है.स्नातक स्तरीय 48 पदों की भर्ती परीक्षा 21 जून 2026 को होगी.
और पढ़ें
- Sarkari Naukri: BPSC ने 218 पदों पर निकाली वैकेंसी, सवा लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन
- Sub Inspector Recruitment Exam 2021: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को किया रद्द, 68 कैंडिडेट गिरफ्तार
- BSSC Office Attendant Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 3,727 पद खाली, अभी इस लिंक से करें आवेदन!