उत्तराखंड में SDRF ने नदी में फंसे 21 बच्चों समेत 34 लोगों की बचाई जान, CM धामी ने दिए बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश
Uttarakhand SDRF Rescue People: SDRF ने उफनती नदी में फंसे 34 लोगों की जान बचाई है, जिसमें 21 बच्चें भी शामिल हैं. इसके साथ ही सीएम धामी ने बचाव कार्य तेज करने के भी निर्देश दिए हैं.
Uttarakhand SDRF Rescue People: उधम सिंह नगर जिले में स्टेट डिजाज्टर रिस्पॉन्स टीम ने कुंडा क्षेत्रल में मारिया स्कूल के पास नदी में दूसरी तरफ फंस लोगों को बचाया है. इसमें 21 बच्चों समेत 34 लोग शामिल हैं. यह तब हुआ जब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और कई बच्चे नदी में फंस गए. इस बारे में जैसे ही पतरामपुर चौकी पुलिस को खबर मिली, उन्होंने तुरंत SDRF को सूचित किया.
इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह बिष्ट ने किया. ये टीम सभी जरूरी सामान लेकर मौके पर पहुंची. स्थिति का जायजा लेने के बाद, उन्होंने उफनती नदी को पार किया. इसके बाद 11 पुरुषों, 2 महिलाओं और 21 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. उसी दिन, इस टीम ने नदी में फंसे एक व्यक्ति को भी बचाया था.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश:
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश और बादल फटने से आई समस्याओं के मैनेजमेंट के लिए कई कड़े कदम उठाएं हैं. उन्होंने अपने आवास पर एक बैठक की. इसमें उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों को बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खतरनाक इलाकों से लोगों को बिना किसी देरी के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं. साथ ही भोजन, पानी, बिजली समेत सभी बुनियादी जरूरतें भी उन्हें उपलब्ध कराई जाएं.
मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल के जिलों से वीडियो कॉल के जरिए बात की और बारिश व सड़कों की स्थिति पर अपडेट लिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार और अधिकारी मानसून के मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें. उन्होंने यह भी कहा कि बचाव कार्यों के लिए जरूरी संसाधन या सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए. साथ ही जो लोग आपदा में प्रभावित हुए हैं उन्हें नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा.
और पढ़ें
- उत्तराखंड में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा, कल चार जिलों में स्कूल बंद, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
- 'जिन्होंने कभी शादी ही नहीं की वो क्या जानें परिवार चलाने का दर्द', मोहन भागवत के तीन बच्चों वाले बयान पर हरीश रावत का तंज
- 'विधायक जी' कर रहे थे उफनती नदी पार, कवर कर रहा गनर पानी में डूबा, वीडियो में देखें कैसे मौत के मुंह से निकला बाहर