Uttarakhand: भारी बारिश और रेड अलर्ट के चलते उत्तराखंड के इन 8 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश और मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए 6 अगस्त 2025 को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए बुधवार, 6 अगस्त 2025 को चमोली, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, उत्तरकाशी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भारी से अति भारी बारिश, आकाशीय बिजली और नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई है, जिसके चलते यह फैसला आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत लिया गया है. हरिद्वार और उधमसिंह नगर में जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
इसी तरह पिथौरागढ़, चंपावत और चमोली में भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है. इसके साथ ही उत्तरकाशी में भी लगातार खराब मौसम और संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी रहेगी. प्रशासन ने लोगों से नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है
और पढ़ें
- 'भारत से रिश्ते मत बिगाड़ो', टैरिफ की धमकी को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप को दी चेतावनी
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा को दी विकास की सौगात, राजगीर में फोरलेन और आरओबी का शुभारंभ
- यस बैंक की शाखा में एमएनएस का हंगामा, कर्मचारी से मारपीट, दीवारों पर लिखे नारे, वीडियो वायरल