Rishikesh Ramp Walk Controversy: देवभूमि में मॉडलिंग शो के आयोजन पर हिंदू संगठन का हंगामा, वीडियो में देखें युवतियों ने दिए करारे जवाब
हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन इस स्तर पर पहुंच गया कि कार्यकर्ताओं की रैंप वॉक में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से भी बहस हुई. इस बीच होटल मालिक का पुत्र अक्षत गोयल मौके पर आ गया और संगठन के कार्यकर्ताओं से उसकी भी बहस होने लगी.
Rishikesh Ramp Walk Controversy: देवभूमि उत्तराखंड में मॉडलिंग रिहर्सल को लेकर हिन्दू संगठन द्वारा जमकर हंगामा किया गया. राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के सदस्यों ने देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के शो के आयोजन को लेकर नाराजगी जताई है.
जानकारी के मुताबिक दिवाली मेले से पहले शहर में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा मॉडलिंग शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर ऋषिकेश के एक होटल में लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस पहनकर रैंप वॉक का रिहर्सल कर रही थी. इसी बात पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने होटल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस पुरे मामले को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने बताया कि वेस्टर्न ड्रेस पर लड़कियों का रैंप वॉक करना ऋषिकेश की पहचान और सनातन संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य की इज़ाज़त सनातन संस्कृति नहीं देता. सनातन संस्कृति में स्त्रियों को पुरे वस्त्र में रहने की परंपरा है, जबकि देवभूमि में इस तरह के आयोजन से सनातन संस्कृति की आस्था पर प्रहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज की भावनाएं आहत हो सकती है. हालांकि अभी तक कार्यक्रम के रद्द होने पर कोई बात नहीं हुई है.
प्रतिभागियों से भी हुई संगठन के सदस्यों की बहस
हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन इस स्तर पर पहुंच गया कि कार्यकर्ताओं की रैंप वॉक में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से भी बहस हुई. इस बीच होटल मालिक का पुत्र अक्षत गोयल मौके पर आ गया और संगठन के कार्यकर्ताओं से उसकी भी बहस होने लगी. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा.
लायंस क्लब ने दी सफाई, कहा- बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है उद्देश्य
मामला बढ़ने पर आयोजक ने सफाई देते हुए कहा है कि यह आयोजन “मिस ऋषिकेश” चयन के लिए किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. लायंस क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहा कि क्लब किसी की भी धार्मिक या सांस्कृतिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता.
और पढ़ें
- नैनीताल में 14 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म; आरोपी अस्पताल में बांट रहा था मिठाई
- उत्तराखंड में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान को मिली सफलता, 13.48 लाख लोगों ने कराया हेल्थ चेकअप
- Dussehra 2025: रुद्रपुर में 'रावण दहन' से पहले लेटे लंकेश, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले, वीडियो में देखें पूरा मंजर