menu-icon
India Daily

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान हवा में रस्सी टूटी, छत तोड़कर घर में घुसा युवक, वीडियो में कैद हुआ भयानक हादसा

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान युवक सोनू कुमार की रस्सी टूटने से गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए और थ्रिल फैक्ट्री की सभी गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
Bungee Jumping Accident india daily
Courtesy: @gemsofbabus_

ऋषिकेश: ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसने उत्तराखंड की एडवेंचर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. थ्रिल फैक्ट्री में जंप के दौरान रस्सी बीच हवा में टूट गई, जिससे बिहार के युवक सोनू कुमार सीधे नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच के आदेश दिए.

हवा में टूटी रस्सी, युवक गंभीर रूप से घायल

घटना तब हुई जब सोनू कुमार थ्रिल फैक्ट्री में बंजी जंप कर रहे थे. जंप के बीच में सुरक्षा रस्सी अचानक टूट गई और वे जोरदार आवाज के साथ नीचे जा गिरे. मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. सोनू को तुरंत AIIMS ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सीने और बाएं हाथ में गंभीर चोटों की पुष्टि की है. उनकी हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

हादसे के बाद टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल ने घटना की गहन जांच का आदेश दिया. साथ ही, थ्रिल फैक्ट्री की सभी एडवेंचर गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. DM ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑपरेटरों का सुरक्षा ऑडिट किया जा रहा है ताकि आगे ऐसे हादसे रोके जा सकें.

मौके पर नहीं थी एम्बुलेंस

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने सोशल मीडिया पर बताया कि थ्रिल फैक्ट्री में एम्बुलेंस जैसी बेसिक सुविधा तक मौजूद नहीं थी. उन्होंने बताया कि घायल सोनू को देखकर उन्होंने अपनी निजी कार से ही अस्पताल पहुंचाने का फैसला किया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स से दूर रहें. न सुरक्षा, न नियम, न जिम्मेदारी.'

सोशल मीडिया पर गुस्सा

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भारत के एडवेंचर स्पोर्ट्स सेक्टर में बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा, 'एडवेंचर स्पोर्ट्स में मौतें बढ़ रही हैं, लेकिन सुरक्षा नियम और उपकरण जांच लगभग न के बराबर है.' कई लोगों ने अपने डरावने अनुभव भी साझा किए, जिनमें गलत पैराशूट, खराब व्यवस्थाएं और बुनियादी सुविधाओं की कमी का उल्लेख शामिल था.

प्रशासन ने क्या कहा?

वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. टिहरी DM ने पुष्टि की कि जांच शुरू हो चुकी है और सुरक्षा ऑडिट पूरा होने तक सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. वहीं मुनी की रेती के SHO प्रदीप चौहान ने बताया कि सोनू और उसका दोस्त सोमवार को ऋषिकेश आए थे, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.