उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में शनिवार (7 जून) को केदारनाथ धाम जा रहे एक निजी हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग हुई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, केस्ट्रेल एविएशन का AW119 हेलीकॉप्टर दोपहर 12:52 बजे बड़ासु हेलीपैड से उड़ा और तकनीकी समस्या के कारण हेलीपैड के ठीक नीचे मुख्य सड़क पर उतर गया. फिलहाल, हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन पायलट को पीठ दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए ने अपने बयान में कहा, “केस्ट्रेल एविएशन के AW119 (रजि. VT-RNK) हेलीकॉप्टर, जिसे कैप्टन आरपीएस सोढ़ी चला रहे थे, उन्होंने आज गुप्तकाशी में भरासु हेलीपैड के पास सड़क पर कठिन लैंडिंग की.” बयान में आगे बताया गया, “शुरुआती जानकारी के अनुसार, हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने कलेक्टिव कंट्रोल में संदिग्ध समस्या की सूचना दी. इसके जवाब में, उन्होंने हेलीपैड के पास सड़क पर नियंत्रित आपात लैंडिंग की.”
VIDEO | Uttarakhand: A private helicopter made an emergency landing on a road in Rudraprayag. The helicopter’s tail section fell onto a car. All passengers of the helicopter are safe. The pilot sustained minor injuries. Further details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2025
(Source: Third Party)
(Full… pic.twitter.com/4tHLwktald
जानिए क्या है पूरा मामला?
उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन, यूसीएडीए के सीईओ ने जानकारी दी है कि सिरसी से यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे क्रेस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने एहतियातन हेलीपैड की बजाय सड़क पर लैंडिंग की. फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है. शटल का बाकी संचालन तय समय के अनुसार सामान्य रूप से चल रहा है.
पिछले दिनों हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गई थी 6 की जान
बता दें कि, यह घटना तब हुई जब कुछ दिन पहले उत्तराखंड के गंगानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, उस हादसे में यमुनोत्री धाम से लौट रहा एक निजी हेलीकॉप्टर 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. उस दुर्घटना में पायलट सहित छह यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री घायल हुआ, जिसे ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया.
मुख्यमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हादसे की जांच के आदेश दिए थे और अधिकारियों को घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. दुर्घटना के बाद केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं कुछ समय के लिए रोक दी गई थीं, लेकिन बाद में इन्हें बहाल कर दिया गया. आज की घटना ने एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, लेकिन सभी यात्रियों की सुरक्षा ने राहत प्रदान की है.