menu-icon
India Daily

देर रात टहल रही थी नवविवाहिता, स्कॉर्पियो सवार मनचलों ने की छेड़खानी, वीडियो में देखें कैसे हुई पिटाई?

उत्तराखंड के नैनीताल में स्कॉर्पियो सवार 4 युवकों ने नवविवाहिता से छेड़छाड़ की और किडनैपर करने की भी कोशिश. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

princy
Edited By: Princy Sharma
देर रात टहल रही थी नवविवाहिता, स्कॉर्पियो सवार मनचलों ने की छेड़खानी, वीडियो में देखें कैसे हुई पिटाई?
Courtesy: X @@KumaonJagran Screengrab

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां एक सफेद स्कॉर्पियो कार में तीन नशे में धुत आदमियों ने नवविवाहिता महिला को लगभग किडनैप कर लिया था. महिला, जिसने अभी-अभी डिनर किया था और अपने घर के पास टहल रही थी, अचानक उन आदमियों ने उसे परेशान किया और गाड़ी की ओर खींच लिया. हालांकि, उसके तुरंत रिएक्शन और जोर से चीखने की वजह से उसकी जान बच गई. 

महिला की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. यह नाटकीय घटना गुरुवार रात हल्द्वानी के लालकुआं इलाके में हुई. चश्मदीदों का कहना है कि तीन आदमी, जो बहुत ज्यादा नशे में थे, ने अपनी कार महिला के पास रोकी और गंदे कमेंट्स करने लगे. जब उसने उन्हें नजरअंदाज किया और चलती रही, तो उन्होंने उसे जबरदस्ती कार में खींचने की कोशिश की. किस्मत से, वह किसी तरह छूट गई और मदद के लिए चिल्लाई.

औरतों ने आरोपियों को चप्पलों से पीटा

इसके बाद जो हुआ वह पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल था. इलाके की चार औरतों ने आरोपियों को चप्पलों, पत्थरों और घूंसे से तब तक पीटा जब तक पुलिस नहीं आ गई. फिर वहां के लोगों ने उन आदमियों को अधिकारियों के हवाले कर दिया. पुलिस ने कन्फर्म किया कि औरत पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है और रात करीब 11:30 बजे अपनी नाइट शिफ्ट से घर लौट रही थी, जब यह घटना हुई.

पुलिस ने जब्त की आरोपियों की स्कॉर्पियो 

कोतवाल बृजमोहन राणा के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आदमियों की पहचान अनिल कुमार आर्य, चंदन आर्य और विनोद आर्य के तौर पर हुई है, जो सभी बिंदुखट्टा इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो जब्त कर ली है और छेड़छाड़ और किडनैपिंग की कोशिश के आरोप में केस दर्ज किया है.

आरोपियों का किया  बैकग्राउंड चेक 

ASP मनोज कत्याल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पक्का करना पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों का बैकग्राउंड चेक किया जाएगा और सिडकुल जैसे इंडस्ट्रियल इलाकों के आसपास, खासकर नाइट शिफ्ट में काम करने वाली औरतों के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाएंगे.