जसपुर न्यूज: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक गुलदार रात के अंधेरे को चीरता हुआ आया और एक रिहायशी इलाके में घुस गया और वहां उसने एक पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया.
मामला उधमसिंह नगर के जसपुर का है हमीरावाला गांव का है. रात के अंधेरे में एक गुलदार आया और एक घर की ओट लेकर बैठ गया. मौका पाकर उसने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. कुत्ते को मारकर और उसे अपने मुंह में दबाकर वह जंगल की तरफ भाग गया.
कुत्ते को अपना शिकार बनाने के लिए गुलदार ने गजब का संयम दिखाया. वह घर की ओट लेकर तब तक बैठा रहा जब तक कि शिकार पूरी तरह से उसकी जद में नहीं आ गया. शिकार के जद में आते ही वह तेजी से उस पर झपटा और गला घोंटकर उसके प्राण ले लिए. इस दौरान कुत्ते ने पूरी जान से चिल्लाकर अपने मालिक और आसपास के लोगों को जगाने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं जगा और गुलदार ने उसके प्राण ले लिये.
एक पड़ोसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हैरानी की बाद ये है कि वीडियो बनाने वाले ने गुलदार के रिहायशी इलाके में घुसने पर कोई शोरशराबा नहीं किया. अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो शायर गुलदार वहां से भाग खड़ा होता और कुत्ते की जान बच जाती.
दहशत बरकरार है, आज आया और पालतू कुत्ते को उठा ले गया। उधमसिंह नगर के जसपुर में एक बार फिर गांव हमीरावाला में घर में घुसकर गुलदार ने कुत्ते को निवाला बनाया। #Guldar #udhamsinghnagar #uttarakhand pic.twitter.com/RRDQfFrPEN
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) October 29, 2025
उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की घुसपैठ आम हो गई है. आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. दरअसल इसमें गलती जंगली जानवरों की नहीं बल्की इंसानों की है. जंगल लगातार काटे जा रहे हैं जिसके कारण जंगली जानवरों के सामने भोजन-पानी और रहने का संकट खड़ा हो गया है और वह भोजन की तलाश में लगातार रिहायशी इलाकों में दस्तक दे रहे हैं.