रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला शिक्षिका की उनके अपने घर में अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक हत्या का राज नहीं सुलझा है. मृतका के पार्टनर पर शक की सुई घूम रही है, जो पिछले 15 साल से उनके साथ रह रहा था.
रुद्रपुर के कौशल्या फेस-2 इलाके में गली नंबर 3ए-35 स्थित घर में यह वारदात हुई. घर पूरी तरह बंद था. पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. वहां बेडरूम में 53 वर्षीय सुषमा पंत की लाश मिली. शरीर का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था, लेकिन कमरे में आग लगने या जलने के कोई निशान नहीं थे. यह बात पुलिस को हैरान कर रही है.
सुषमा पंत मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली थीं. वह किच्छा के सिरौलीकला गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं. करीब आठ साल पहले उन्होंने रुद्रपुर में यह मकान बनवाया था और यहीं रहती थीं. सुषमा अविवाहित थीं, लेकिन उत्तर प्रदेश के एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. दोनों पिछले 15 साल से साथ थे और एक ही घर में रहते थे.
युवक का नाम पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को तीन घंटे के लिए बाहर गया था. वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. लाश देखते ही वह चिल्लाने लगा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने सबूत इकट्ठा किए. इनमें लाश के आसपास की मिट्टी, कपड़े के टुकड़े और अन्य चीजें शामिल हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो बताएगी कि मौत कैसे हुई. क्या आग से पहले हत्या की गई या कुछ और? कमरे में आग के निशान न होने से लगता है कि शरीर को बाहर से जला कर अंदर लाया गया हो.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है. उसका बयान दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इलाके में दहशत का माहौल है.