menu-icon
India Daily

कैंची धाम से लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत

नैनीताल में कैंची धाम से लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौत हुई और कई घायल हैं. पुलिस और एसडीआरएफ ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Tempo traveller accident India daily
Courtesy: Grok AI

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जब दिल्ली से आए पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया. यह वाहन कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहा था. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान टेंपो ट्रैवलर चालक हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू कुमार (32) और दिल्ली के बदरपुर निवासी गौरव बंसल के रूप में हुई है.

हादसा ज्योलीकोट के पास दोगांव क्षेत्र में मटियाली बैंड पर हुआ, जहां अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. टेंपो ट्रैवलर में कुल 16 लोग सवार थे जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि कैंची धाम से बाबा नीब करौरी के दर्शन करने के बाद यह सभी लोग दिल्ली लौट रहे थे. अचानक मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और यह 60 फीट नीचे जा गिरा. हादसे के बाद वाहन के अंदर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

हादसे में घायलों की कैसी है स्थिति?

ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में सभी घायलों को बाहर निकाला गया. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पांच यात्रियों को निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है जबकि बाकी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.  रेस्क्यू ऑपरेशन में सीओ अमित कुमार, तल्लीताल एसओ मनोज नयाल, कांस्टेबल दीपक जोशी और एसडीआरएफ की टीम शामिल रही.

हादसे की क्या थी वजह?

घायलों में विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया और निकिता समेत चार बच्चे शामिल हैं. हादसे की क्या मुख्य वजह थी इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में वाहन के अनियंत्रित होने का कारण सड़क की फिसलन और मोड़ की तीव्रता हो सकता है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. स्थानीय लोग बार-बार इस मार्ग पर सुरक्षा बैरियर की मांग कर रहे हैं. यह सड़क अक्सर पर्यटकों से भरी रहती है और इस तरह की दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.