Haldwani Sher Nala Accident: हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर 20 जुलाई 2025 की आधी रात को शेर नाला में अचानक तेज जलभराव के कारण एक फॉर्च्यूनर कार (UK18 AF 2000) बहकर पलट गई. इस वाहन में सवार 10 यात्रियों की जान खतरे में थी, लेकिन चोरगलिया पुलिस की तुरंत और साहसी कार्रवाई ने बड़ा हादसा टाल दिया. पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया, जिनमें अमन कश्यप, चालक राहुल कश्यप, टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चंद्र, चंद्र सैन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप, और अभिमन्यु शामिल थे. ये सभी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के निवासी हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की नैनीताल के पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने जमकर तारीफ की. आइए, इस घटना के विवरण और पुलिस की तत्परता पर नजर डालते हैं.
20 जुलाई 2025 की रात लगभग 12:30 बजे, हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया के पास शेर नाला में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया. फॉर्च्यूनर वाहन, जो जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे 10 यात्रियों को लेकर जा रहा था, नाले को पार करने का प्रयास कर रहा था.
हादसे की सूचना मिलते ही चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल अकुंश चन्याल, मोहम्मद नाजिर, चालक दिनेश लाल, और होमगार्ड दिनेश सिंह शामिल थे. पुलिस ने बिना समय गंवाए रात के अंधेरे और तेज बहाव के बीच सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस ऑपरेशन में पुलिस की सूझबूझ और साहस ने यात्रियों की जान बचाई. रेस्क्यू के बाद, पुलिस ने यात्रियों के परिजनों को तुरंत सूचित किया.
नैनीताल पुलिस ने 10 सैलानियों की सही वक्त पर मदद करके बचाई जान. #Uttarakhand #Nanital pic.twitter.com/hS4EOnQrs6
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) July 21, 2025
सुरक्षित बचाए गए यात्रियों ने चोरगलिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई और समर्पण की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि वे जागेश्वर धाम से लौट रहे थे और चोरगलिया जंगल क्षेत्र में पहुंचे थे, जब यह हादसा हुआ. तेज बहाव के कारण उनकी जान खतरे में थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उन्हें नया जीवन दिया. यात्रियों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनके साहस और मानवता की तारीफ की.
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर चोरगलिया पुलिस टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'पुलिस की तत्परता, साहस, और समर्पण भावना ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. यह टीम का अनुकरणीय कार्य है.' उन्होंने लोगों से अपील की कि बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूरी बनाए रखें, तेज बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, और देर रात अनावश्यक यात्रा न करें.