menu-icon
India Daily

SSC एग्जाम में ब्लूटूथ से नकल करने की कोशिश नाकाम, इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा छात्र

देहरादून में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने की कोशिश में एक अभ्यर्थी पकड़ा गया. जानें पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ा अभ्यर्थी...

antima
Edited By: Antima Pal
SSC एग्जाम में ब्लूटूथ से नकल करने की कोशिश नाकाम, इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा छात्र
Courtesy: x

देहरादून: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एक बड़ी परीक्षा में नकल करने की कोशिश नाकाम हो गई. पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लोग 'मुन्ना भाई' कह रहे हैं. यह मामला 18 नवंबर का है, जब महादेवी इंटर कॉलेज परिसर में स्थित महादेव डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र पर यह घटना हुई. प

परीक्षा का नाम है- कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (टियर-1), जो ग्रुप B और ग्रुप C की नौकरियों के लिए हो रही है. यह परीक्षा 12 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रही है. मंगलवार को पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक थी.

SSC एग्जाम में ब्लूटूथ से नकल करने की कोशिश नाकाम

हरियाणा का रहने वाला दीपक नाम का अभ्यर्थी सुबह सवा आठ बजे गेट पर चेकिंग के के बाद परीक्षा कक्ष में गया. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद वह बाथरूम जाने का बहाना बनाकर बाहर निकला. जब वह वापस लौटा तो दोबारा चेकिंग हुई. इस बार स्टाफ को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं. तलाशी लेते ही उसके कपड़ों में छुपाया हुआ एक छोटा ब्लूटूथ डिवाइस मिल गया.

अभ्यर्थी गिरफ्तार

जांच में पता चला कि परीक्षा केंद्र का ही एक सपोर्टिंग स्टाफ बाहर जाकर यह डिवाइस दीपक को दे आया था. योजना थी कि ब्लूटूथ से बाहर बैठा उसका साथी जवाब बताएगा और दीपक नकल कर लेगा. लेकिन स्टाफ की सतर्कता से पूरा प्लान फेल हो गया. नगर कोतवाली पुलिस ने दीपक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने दो अन्य साथियों के नाम बताए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.

परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए थे. हर अभ्यर्थी की दो-दो बार चेकिंग हो रही थी. फिर भी कुछ लोग गलत तरीके अपनाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि नकल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.